लाॅकडाउन में इन दिनों लोग घर बैठे गूगल और यूट्यूब पर पानीपूरी व काढ़ा आदि बनाने के तरीके ढूंढ रहे हैं। इसके अलावा नियर मी जैसे सर्च भी बढ़े हैं। हाल ही में गूगल इंडिया की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। कोरोना वायरस के चलते लगे लाॅकडाउन में इन दिनों सबकुछ बंद है। ऐसे में लोग अपनी मनपसंद चीजों को घर पर बनाने व अन्य चीजों के लिए गूगल और यूट्यूब का सहारा ले रहे हैं। इन पर अपनी फेवरेट डिश बनाने के तरीके ढूंढ रहे हैं। गूगल इंडिया ने 'पानीपूरी' रेसिपी की सर्च में 107 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए लोगों से काढ़ा पीने के आग्रह करने के बाद काढ़े जेसे आयुर्वेदिक घरेलू उपचार में 90 प्रतिशत से अधिक वृद्धि देखी गई। इसके अलावा रेस्तरां, क्लब और फूड स्टॉल के बंद होने से इंटरनेट पर '5-मिनट की रेसिपी' की खोज में 56 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

काढ़ा जैसे आयुर्वेदिक घरेलू उपचार की सर्च बढ़ी
गूगल इंडिया की रिपोर्ट से पता चला है कि पिछले कुछ महीनों में यूट्यूब पर ओवर ऑल रेसिपी रिलेटेड सर्च में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। डाटा से पता चला है कि हाल के हफ्तों में विटामिन सी की खोज में 150 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। 'गिलोय' जैसे औषधीय गुणों वाली जड़ी-बूटियों के लिए (380 प्रतिशत) खूब प्रश्न पूछे गए हैं। काढ़ा जैसे जैसे आयुर्वेदिक घरेलू उपचार पर खोजों में 90 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई। सोशल डिस्टेंसिंग को फाॅलों करने की वजह से लोग नगद लेन देन करने से लोग बच रहे हैं। ऐसे में बिजली बिल ऑनलाइन पे कैसे करें जैसे प्रश्नों की खोज 180 प्रतिशत से अधिक हो गई है।

नियर मी सर्विसेज की सर्च भी कई प्रतिशत बढ़ी

इसके अलावा यूपीआई पिन कैसे बदलें जैसे सवालों में करीब 200 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं गूगल ने भारत में इस समय जिम एट होम जैसे सवालों में 93 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी। दिलचस्प बात यह है कि मार्च 2020 से नियर मी (मेरे पास) सर्च में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया है। फ़ार्मेसी नियर मी जैसी क्वेरी में 58 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। ग्राॅसी डिलीवरी नियर मी सर्च में 550 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई और राशन दुकान 300 प्रतिशत से अधिक पहुंचा। वहीं लर्न ऑनलाइन 85 प्रतिशत से अधिक, टीच ऑनलाइन 148 प्रतिशत और ऐट होम लर्निंग जैसे प्रश्नों में 78 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Posted By: Shweta Mishra