इस वक्त पूरे देश में कोरोना वायरस के कारण Lockdown के हालात हैं। इस दौरान सरकार व प्रशासन समेत पुलिस विभाग तमाम गरीब लोगों को भोजन उपलब्‍ध करा रहा है। इसी वक्त में सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि बंदर गाय और पक्षी भी भूख से बेहाल हो जाते हैं। तो उन्‍हें सुरक्षित रखने की खातिर अब दिल्ली पुलिस के जवान उन्हें भी खाना खिला रहे हैं। वाकई में ये सच्‍चे Corona warriors हैं।


नई दिल्ली (पीटीआई)Corona Warriors: यह नजारा वाकई दिल को छू लेने वाला है, जब दिल्ली पुलिस के एक एसएचओ और उनकी पुलिस टीम कोरोनावायरस Lockdown के दौरान शहर में मौजूद भूखे बंदरों और पक्षियों को रोजाना खाना खिला रही है। खास बात यह भी है कि यह लोग अपनी रेग्‍युलर ड्यूटी के अतिरिक्त यह शानदार काम भी कर रहे हैं। बता दें कि दिल्ली पुलिस के एक सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक कालका जी एसएचओ संदीप घई और उनकी टीम ने टोनी सी आर पार्क के पास आनंदमई मार्ग और कबूतर चौक इलाकों में भूखे बंदरों और पक्षियों को रोजाना खाना खिलाना शुरू कर दिया है।

लॉकडाउन में बेजुबानों का ख्‍याल रखने वाले लोग नदारद, तो पुलिस ने संभाला जिम्‍मा

जानकारी के मुताबिक हर रोज सुबह 7:00 बजे के आसपास यह लोग इन पक्षियों और जानवरों को खाना खिलाने जाते हैं। बता दें कि इस वक्त पूरे देश में लॉकडाउन के कारण तमाम ऐसे लोग जो कि हर रोज जानवर और पक्षियों को खाना और दाना खिलाने आते थे, वो अब अपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने यह नोटिस किया कि बंदर खाने की तलाश में रिहायशी इलाकों और कॉलोनी में पहुंच रहे हैं उसके बाद ही ऐसा प्रयास शुरू किया गया, ताकि जानवर और पक्षियों का भी पेट भरा जा सके।

रोजाना गुड़, चना व केले लेकर जानवरों को भोजन कराने पहुंचते हैं पुलिसकर्मी

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रोजाना कालका जी के स्टेशन हाउस ऑफिसर और उनकी टीम अपने साथ गुड़ और चना लेकर इन इलाकों में जाती है और बंदरों और पक्षियों को का पेट भरती है। इसी क्रम में पुलिसकर्मियों और कालकाजी ACP ने किराना मार्केट एसोसिएशन और अग्रवाल स्वीट्स के मालिक मनीराम अग्रवाल के साथ भी जब यह आईडिया शेयर किया तो वह लोग भी इस काम में शामिल हो गए। अब पुलिस गरीब लोगों को भोजन पहुंचाने के साथ-साथ भूखे बंदरों, पक्षियों और गायों को भी रोजाना खाना खिला रही है। हर रोज ही पुलिस कर्मचारी गुड़, चना व केले खरीदते हैं और दिल्ली के आनंदमई मार्ग और रविदास मार्ग पर जाकर करीब 400-500 बंदरों 50-70 गायों समेत तमाम पक्षियों को खाना खिलाते हैं। इसके अलावा पुलिस दक्षिण पूर्वी दिल्ली के इलाकों जैसे कालकाजी, गोविंदपुरी और अमर कॉलोनी आदि जगहों पर लोगों को इस काम के लिए प्रोत्‍साहित कर रही है कि वो लोग अपने इलाके में मौजूद आवारा कुत्तों को खाना जरूर खिलाते रहें।

Posted By: Chandramohan Mishra