कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर यूपी में लाॅकडाउन लग गया है। इस दाैरान सड़कों पर बैरिकेड्स लगाने के साथ ही और पुलिस तैनात की गई है। हालांकि इस दाैरान जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। यहां जानें क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद...

उत्तर प्रदेश (एएनआई)। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार रात से लाॅकडाउन शुरू होते ही पूरे राज्य भर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर, उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को राज्य में लाॅकडाउन लगा दिया है, जो कल शुक्रवार रात 10 बजे से आगामी 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। हालांकि लखनऊ पुलिस आयुक्त सुजीत पांडे ने एएनआई को बताया कि यह लॉकडाउन नहीं है। ये कुछ प्रतिबंध एक उद्देश्य से लगाए गए हैं। हम आदेश को लागू करेंगे। हम सतर्क हैं। हम ऐसा रोज करेंगे लेकिन तीन दिनों तक हम इसे और अधिक सक्रियता के साथ करेंगे। लॉकडाउन नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए रात में बैरिकेड्स लगाने के साथ ही और पुलिस तैनात की गई है।

Varanasi: Police personnel check IDs of people as they move about for their daily chores. Uttar Pradesh govt has imposed lockdown in the state from 10 pm on July 10 to 5 am on 13th July. All offices, markets & commercial establishments to remain closed,essential services allowed. pic.twitter.com/j23QLCZY2c

— ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2020


धार्मिक स्थलों के खुलने पर कोई पाबंदी नहीं
इस संबंध में महानिरीक्षक, मेरठ, प्रवीण कुमार ने कहा कि आज मुख्यमंत्री ने भी निर्देश दिए है। हम आदेशों का पूरा पालन करेंगे। उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा कि राज्य में बंद के दौरान धार्मिक स्थलों के खुलने पर कोई पाबंदी नहीं है। उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन ऑर्डर में कहा सभी कार्यालय, बाजार और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। हालांकि, आवश्यक सेवाओं की अनुमति दी जाएगी। ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा। पिछले 24 घंटों में राज्य में 1,347 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं और 27 मौतें हुईं। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार, राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,024 और मृत्यु के केस 889 दर्ज हुए हैं।

Moradabad: Police personnel deployed in the city as Uttar Pradesh govt has imposed lockdown in the state from 10 pm on July 10 to 5 am on 13th July. IDs of people are being checked. All offices, markets & commercial establishments will remain closed. Essential services allowed. pic.twitter.com/CZX88XktCD

— ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2020

Posted By: Shweta Mishra