Lockdown के बीच यूपी में लोग हेल्पलाइन नंबर पर रसगुल्ला पिज्जा पान शराब आइस-क्रीम पेस्ट्री व फुटबाल जैसी चीजों की डिमांड कर रहे हैं। हालांकि पुलिस इन काॅल्स पर अपने तरीके से रिएक्ट कर रही है। एक काॅल पर पुलिस रसगुल्ला देने घर पहुंची।

लखनऊ (आईएएनएस)। कोरोना वायरस की वजह से देश में 21 दिनों के लिए लागू लाॅकडाउन में कुछ लोग काफी परेशान हो रहे हैं। लॉकडाउन के 9 दिन में ही लोग अब अपने पसंदीदा भोजन के लिए तरसने लगे हैं। ऐसे में कुछ लोग तो अपनी इच्छा को पूरा करने के लिए पुलिस हेल्पलाइन पर पहुंच रहे हैं। हेल्पलाइन नंबर पर रसगुल्ला, पिज्जा, पान जैसी चीजों की डिमांड कर रहे हैं। हालांकि इस दाैरान पुलिस भी लोगों की इस डिमांड को अपने हिसाब से पूरी कर रही है। लखनऊ में पुलिस हेल्पलाइन में सोमवार को एक बुजुर्ग नागरिक ने रसगुल्ला की डिमांड की।

लखनऊ में पुलिस रसगुल्ले लेकर पहुंची घर

हजरतगंज के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) संतोष सिंह ने कहा कि कॉलर को सुनकर, हम समझ गए कि यह कोई प्रैंक नहीं है। उन्होंने कहा कि हम छह रसगुल्ले लेकर कॉलर रामचंद्र प्रसाद केसरी के घर पहुंचे। वह घर पर अकेले थे और हाइपोग्लाइसीमिया (कम शर्करा की स्थिति) में थे। उनका चेहरा पीला पड़ गया था। हमने उन्हें रसगुल्ले दिए और उन्होंने उनमें से चार खाए जिसके बाद वह धीरे-धीरे सामान्य हुए। रामचंद्र अपने फ्लैट में अकेले रहते हैं और उनके बच्चे विदेश में रहते हैं। उनकी मिठाई का स्टॉक लॉकडाउन के दौरान समाप्त हो गया था।

डीएम ने समोसे भेजकर साफ कराई नाली
वहीं कुछ लोग हेल्पलाइन नंबर को मजाक भी बना रहे हैं। रामपुर में रविवार को एक शख्स ने कंट्रोल रूम पर काॅल करके चार समोसे 'चटनी के साथ' भेजने की डिमांड की। शुरुआती दाैर में इग्नोर करने के बाद जब वह नहीं माना तो डीएम ने उसे चार समोसे और चटनी तो भेजी लेकिन उसके बाद जैसे ही उसका नाश्ता खत्म हुआ उससे नाले की सफाई कराई। रामपुर के डीएम औंजनेय कुमार सिंह ने इसकी तस्वीरें भी शेयर की। उन्होंने कहा लाॅकडाउन के दाैरान दी गई सुविधाओं का दुरुपयोग करने वालों पर शिकंजा कसने का फैसला किया।

आइस-क्रीम, पेस्ट्री और यहां तक कि फुटबॉल मांग

लखनऊ के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनके पास पान, पिज्जा, फुटबाॅल और यहां तक कि शराब के लिए फोन आ रहे हैं। हालांकि वास्तविक कॉल करने वालों का पुलिस ध्यान रख रही है। एक प्रेग्नेंट लेडी टीचर ने जब हेल्पलाइन पर काॅल की तो उसकी मांग पर उसे खाना भेजा गया। वहीं एक फोन करने वाले ने कहा कि उसे शराब की जरूरत है। उसकी तबियत बिगड़ी रही है। इस पर उसे कहा गया कि वह डाॅक्टर को दिखाए। इसके अलावा कुछ बच्चे भी हेल्पलाइन पर फोन करके आइस-क्रीम, पेस्ट्री और यहां तक कि फुटबॉल मांग रहे हैं ।

Posted By: Shweta Mishra