Lockdown कोरोना वायरस की वजह से 14 अप्रैल तक लागू लाॅकडाउन में कई प्राइवेट हाॅस्पिटल भी बंद पड़े हैं। ऐसे में लोगों को इलाज कराने में काफी परेशानी हाे रही है। इसकी शिकायत मिलने पर सीएम योगी सभी निजी अस्पतालों को तत्काल खोलने का आदेश दिया।

लखनऊ (आईएएनएस)। Lockdown उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाॅकडाउन के कारण कई प्राइवेट हाॅस्पिटल जो बंद पड़े हैं उन सभी को तत्काल खोलने का आदेश दिया है। राज्य सरकार की ओर से सोमवार को सभी जिलों के जिलाधिकारियों को एक आदेश जारी कर कहा गया है कि कि यदि निजी अस्पताल नहीं खोले गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। इस संबंध में मुख्य सचिव आरके तिवारी का कहना है कि उन्हें कई जिलों से इस बात की शिकायत मिली है उनके यहां प्राइवेट हाॅस्पिटल बंद होने से काफी परेशानी हाे रही है। बड़ी संख्या में लोग उपचार के लिए भटक रहे हैं, जबकि लाॅकडाउन के दाैरान अस्पताल बंद करने का काेई आदेश नहीं था। अस्पतालों में चिकित्सा कर्मचारियों और दवाओं की उपलब्धता आवश्यक है और निर्देशों का उल्लंघन करने वाले अस्पताल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

निजी हाॅस्टिपल केवल सटाफ की कमी की वजह से बंद

वहीं इस संबंध में कई हाॅस्पिटल ओनर्स का कहना है कि अधिकांश निजी हाॅस्टिपल केवल सटाफ की कमी की वजह से बंद हैं क्योंकि उनका स्टाफ लाॅकडाउन के कारण अस्पतालों में नहीं आ पा रहा है जबकि हाॅस्पिटल आवश्यक सेवाओं के तहत आते हैं। बता दें कि देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 21 दिनों का लाॅकडाउन किया गया है। यह 14 अप्रैल को समाप्त होगा। अकेले उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पर 80 से अधिक लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

Posted By: Shweta Mishra