कोरोना पेशेंट्स की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए गोरखपुर हेल्थ डिपार्टमेंट मेडिकल सुविधाएं बढ़ाने में लगा हुआ है। डिपार्टमेंट द्वारा लोहिया इंक्लेव को एक हजार बेड के कोविड-19 हॉस्पिटल के रूप में कंवर्ट किया जा रहा है। इस वन लेवल टेम्परेरी हॉस्पिटल में उन कोरोना पेशेंट्स को रखा जाएगा जो सिप्टोमेटिक नहीं हैं। हांलाकि ऐसे पेशेंट्स के लिए पहले से 653 बेड सिटी के हॉस्पिटल्स में बनाए गए हैं।

जुलाई माह कोरोना पेशेंट्स और बढ़ने की आशंका

सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए जुलाई माह में पेशेंट्स की तादाद और अधिक बढ़ने की आशंका है। ऐसे में पेशेंट्स को तत्काल मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लेवल वन हॉस्पिटल्स की संख्या बढ़ाई जा रही है। उन्होंने बताया कि लोहिया इंक्लेव के अलावा सिटी के कुछ हॉस्पिटल व स्कूल भी इसके लिए चिन्हित किए जा रहे हैं।

Posted By: Inextlive