- सीईओ ने पॉलिटिकल पार्टियों के साथ की बैठक- आदर्श आचार संहिता के बारे में दी जानकारी

dehradun@inext.co.inDEHRADUN: जनरल इलेक्शन की तारीखें घोषित होने के बाद चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. ट्यूजडे को चीफ इलेक्शन ऑफिसर सौजन्या ने सचिवालय में पॉलिटिकल पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. कहा, निर्वाचन की प्रक्रिया की समाप्ति तक आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जायेगा. रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर का यूज प्रतिबंधित रहेगा.खर्चे के ब्यौरे को अलग एकाउंट
सीईओ ने पॉलिटिकल पार्टियों के प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि इलेक्शन लड़ने वाले हर कंडिडेट से एफिडेविड लिया जायेगा. एफिडेविट ऑनलाइन भी भरा जा सकता है. ऑनलाइन भरकर नोटराईजेशन के बाद नामांकन पत्र के साथ जमा करना होगा. सुविधा पोर्टल पर एफिडेविट काउंटर होने की जानकारी उपलब्ध होगी. कहा कि आदर्श आचार संहिता के दौरान किसी भी शासकीय कार्यालय, भवन, परिसर जिसमें राजकीय कार्यालय स्थापित हैं, से सभी प्रकार के पोस्टर, पम्पलेट, बैनर, झण्डे, होर्डिंग्स, वॉलपेटिंग व कटआउट आदि हटा दिये गये हैं. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के 72 घंटे के भीतर विभिन्न प्राइवेट प्रॉपर्टीज से सभी प्रकार की अनाधिकृत राजनैतिक प्रचार सामग्री हटवाना अनिवार्य है. जबकि किसी भी पॉलिटिकल, एप्लीकेंट के द्वारा किसी भी प्रकार के विभागीय वाहनों का मिसयूज नहीं किया जाएगा. चुनाव लड़ने वाले कंडिडेट के खर्च की मॉनिटरिंग होगी. इसके लिए टीमों का गठन किया गया है. लोकसभा चुनाव-2019 में एक कंडिडेट मैक्सीमम 70 लाख रुपए खर्च कर सकता है. चुनाव के खर्चे के लिए प्रत्याशी को अलग बैंक एकाउंट खोलना होगा. वहीं, आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करने वालों पर सख्त कारवाई की जायेगी.वीसी के जरिए जिलों को भी दिए निर्देशचीफ इलेक्शन ऑफिसर ने ट्यूजडे को सभी डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से वार्ता की. निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए. पोलिंग बूथों का प्रपोजल शाम तक भेज दिया जाए. कारणवश, किसी पोलिंग बूथ की बिल्डिंग का नाम परिवर्तित हुआ हो, किसी पोलिंग बूथ में ऑक्जिलरी पोलिंग बूथ बनाया जा रहा हो या फिर किसी बूथ को क्षतिग्रस्त होने या रिपेयर होने की वजह से बूथ की लोकेशन परिवर्तित की गई हो, तत्काल सूचना उपलब्ध करा दी जाए.

Posted By: Ravi Pal