Kanpur: 6वें चरण के मतदान से उलटा इस बार कानपुर में मतदाता सुबह से ही पोलिंग बूथ पर लंबी लाइनों में लगे थे. वोटर्स का जोश ही था कि सुबह 9.30 बजे तक 18 परसेंट वोटिंग हो गई थी.


एक मतदान केंद्र पर जंगल जैसा माहौल


मुन्शीपुर्वा मतदान केंद्र पर तीन बूथ हैं। यहां पर मतदान कर्मियों में कोई बैंक कर्मी है तो कोई शिक्षक। लेकिन केंद्र का हाल ये है की ना तो दरवाजे हैं ना फर्श। दो महिला पोलिसकर्मियों समेत यहां 6 महिला मतदानकर्मी हैं। कुल 15 कर्मी लगे हैं.सभी मतदान से एक दिन पूर्व, मंगलवार को दोपहर 1 बजे यहां आ गए। लेकिन मतदान अधिकारी और शिक्षाकर्मी लक्ष्मी देवी का आरोप है की केंद्र पर न तो महिलाओं के लिए शौचालय हैं। पीनेकी पानी की व्यवस्था या बिजली तक नहीं थी.टूटी फर्श और बिना दरवाज़े के गंदे धूल भरे भवन में बाकियों के साथ महिलाओं को भी पूरी रात जागकर बितानी पड़ी। मतदानकर्मियों के आने के कई घंटों बाद तक प्रशासन ने बमुश्किल हॉल में टेम्परेरी दरवाज़े लगवाए.लेकिन पूरे दिन शौचालय जाने तक के लिए भी तरसते रहे। मतदान का आधा दिन बीतने के बसद पुलिसकर्मियों के हल्ला मचने पर बमुश्किल पीने के पाणि के दो गंदे ड्रम भिजवाये गए.42 डिग्री तापमान और धुप में चारों और से खुला ये भवन दिन भर बुरी तरह से तपता रहा।महिला मतदान कर्मी ने सुनाई पीड़ा : वीडियो देखने के लिए क्लिक करें


परेड पर सपा कैंडिडेट का वाहन रोका, मतदान अधिकारियों को हड़काया
कानपुर में परेड चौराहे के पास सपा प्रत्याशी सुरेंद्र मोहन के प्रचार पास लगी दो एसयूवी पुलिस ने रोक लिया। आरोप था कि सपा प्रत्याशी के वाहन से मतदाता ढोए जा रहे हैं। इसी बीच सपा के नगर अध्यक्ष चंद्रेश सिंह और सपा नेता अमिताभ बाजपेयी पुलिस चौकी पहुंच गए। वहां उन्होंने चौकी इंचार्ज को हड़काने के बाद एसीएम को भी फोन पर आड़े हाथों ले लिया। चंद्रेश सिंह का कहना था कि चुनाव आयोग की अपील पर वे वोटर्स को मतदान केंद्र तक पहुंचवा रहे थे जबकि अमिताभ वाजपेयी का कहना था कि वे वाहनों को पेट्रोल भरने के लिए भेजा था। एसीएम ब्रज किशोर मौर्य ने कहा कि वाहन मालिकों से लेटर लेकर उन्हें जाने दिया गया।सपा नेता ने मतदान अधिकारियों को हड़काया : वीडियो देखने के लिए क्लिक करें वोटिंग परसेंटेज बढ़ने से सब खुश
दोपहर 1.30 बजे तक कैंट में 34.81 परसेंट, किदवई नगर में 38.78 परसेंट, सीसामऊ में 36.38 परसेंट, आर्यनगर में 31.98 परसेंट, गोविंदनगर में 37.21 परसेंट, बिल्हौर में 37.20 परसेंट वोटिंग हो चुकी थी। दोपहर 1.30 बजे तक कुल 35.83 परसेंट मतदान हो चुका था.बदलनी पड़ी ईवीएमकानपुर के कई मतदान केंद्रों में ईवीएम बदलनी पड़ी। गोविंद नगर में 3, किदवई नगर में 6, आर्यनगर में 2, सीसामऊ में 4 और कैंट में 4 ईवीएम बदलनी पड़ी। ईवीएम खराब होने के कारण मतदाताओं को कुछ देर इंतजार करना पड़ा। हालांकि इलेक्शन कमीशन ने तत्परता दिखाते हुए ईवीएम बदलने की कार्रवाई तुरंत शुरू कर दी.  रावतपुर में दंगे के बावजूद भारी मतदानरावतपुर में इलेक्शन से पहले दंगे के बावजूद वोटर्स बड़ी संख्या में घर से बाहर निकले और मतदान किया। पोलिंग स्टेशन पर हिंदू-मुसलमान एकसाथ थे। वे साथ-साथ घरों से बाहर निकले और लाइन में बतियाते रहे। वोटर्स को देखकर कोई नहीं कह सकता था कि ये जहां से आए हैं वहां कुछ दिन पहले दंगा हुआ था और तनाव का माहौल था।क्लिक करें और तस्वीरों में देखें कानपुर में वोटर्स का उत्साहमतदाता सूची से नाम गायब, बवाल
कर्नलगंज पोलिंग स्टेशन में काफी मतदाताओं के नाम वोटर्स लिस्ट से गायब था। वोटिंग करने पहुंचे मतदाताओं को इसकी जानकारी मिली तो वे सन्न रह गए। गुस्साए वोटर्स ने मौके पर जमकर बवाल काटा। बाद में मौके पर मौजूद अधिकारियों से उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराई।सुबह 9 बजे तक 20 परसेंट वोटिंगसेक्रेट हार्ट पब्लिक स्कूल पोलिंग बूथ पर सुबह 9 बजे तक मतदान 20 परसेंट पहुंच चुका था। किदवई नगर आर्यावर्त पोलिंग स्टेशन पर सुबह 7 बजे से ही वोटिंग के लिए मतदाता लाइन में थे। सुबह 9 बजे तक 14 परसेंट वोट पड़ चुके थे। हरसहाय पोलिंग बूथ पर सुबह 9:30 बजे तक 18 परसेंट वोटिंग हो चुकी थी।95 साल के वोटर्स ने किया वोटप्रेमनगर विद्यालय पोलिंग बूथ पर अपनी बहू के साथ विद्यारानी मिश्रा ने सुबह ही वोट डाल दिया। वहीं सेक्रेट हार्ट पब्लिक स्कूल पोलिंग बूथ काकादेव में 95 साल के आरपी कपूर ने व्हील चेयर पर आकर वोट किया। उनके साथ उनका पूरा परिवार था। सीनियर सिटिजंस का जज्बा देखते ही बन रहा था। उन्होंने बड़ी संख्या में वोटिंग की।रिपोर्ट: अभिषेक त्रिपाठी और मनोज खरे, inextlive.com कानपुर के लिए

Posted By: Inextlive