स्टेट इलेक्शन के दौरान वोटिंग परसेंटज के दम पर महिला वोटर्स का दबदबा

prakashmani.tripathi@inext.co.in
PRAYAGRAJ: इलेक्शन का मौसम आते ही वुमन इम्पावरमेंट का सुर बुलंद होने लगता है. इसमें राजनीतिक दलों द्वारा महिला प्रत्याशियों को उतारने से लेकर महिला वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने की कवायद शामिल होती है. लेकिन इलाहाबाद में आंकड़े जरा चौंकाने वाले हैं. यहां स्टेट इलेक्शन की तुलना में जनरल इलेक्शन में में महिला वोटर्स की भागीदारी काफी कम होती है. पिछले तीन बार के जनरल इलेक्शन और असेंबली इलेक्शन के दौरान महिला वोटर्स के वोटिंग परसेंटेज इसकी पूरी कहानी बयां कर देते हैं.

आंकड़ों में मामूली अंतर
2014 जनरल इलेक्शन के दौरान इलाहाबाद व फूलपुर की लोकसभा सीटों पर पुरुष वोटिंग प्रतिशत 52.36 रहा. जबकि केवल 50.84 फीसदी महिलाओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वहीं स्टेट इलेक्शन में नजारा बिलकुल उलट दिखता है. 2012 व 2017 के स्टेट इलेक्शन में महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत अधिक रहा. हालांकि दोनों ही स्टेट इलेक्शन में वोटिंग प्रतिशत में मामूली अंतर भी देखने को मिला. 2012 के स्टेट इलेक्शन के मुकाबले 2017 के स्टेट इलेक्शन में महिलाओं के वोटिंग प्रतिशत में .18 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली. 2012 में महिलाओं के वोटिंग प्रतिशत जिले की सभी विधानसभा में मिलाकर 56.11 रही. जबकि 2017 के स्टेट इलेक्शन में महिलाओं को वोटिंग प्रतिशत 56.29 रहा.

विधान सभावार वोटिंग प्रतिशत

विधानसभा 2012 पुरुष महिला

फाफामऊ 56.14 59.73

सोरांव 57.11 61.06

फूलपुर 59.36 60.62

प्रतापपुर 53.09 62.61

हंडिया 52.10 63.24

मेजा 53.18 59.54

करछना 58.63 58.54

इला.वेस्ट 53.59 49.42

इला.नार्थ 42.25 39.09

इला. साउथ 47.59 41.84

बारा 59.85 58.05

कोरांव 60.76 62.63

कुल प्रतिशत 54.19 56.11

--------------

विधान सभा 2017 पुरुष महिला वर्ष

फाफामऊ 55.13 60.09

सोरांव 55.48 61.27

फूलपुर 57.28 60.49

प्रतापपुर 50.58 61.00

हंडिया 49.24 60.98

मेजा 54.88 62.38

करछना 59.00 60.84

इला.वेस्ट 48.55 45.86

इला.नार्थ 41.80 41.82

इला. साउथ 46.28 43.96

बारा 58.21 60.26

कोरांव 56.85 62.74

टोटल प्रतिशत 52.39 56.29

------------------

लोकसभा 2014 पुरुष महिला

फाफामऊ 54.62 54.50

सोरांव 56.65 57.60

फूलपुर 57.03 56.35

प्रतापपुर 51.42 56.54

हंडिया 48.17 51.33

मेजा 53.77 53.95

करछना 59.58 55.36

इला.वेस्ट 46.59 40.84

इला.नार्थ 41.96 39.89

इला. साउथ 46.11 39.76

बारा 59.69 55.54

कोरांव 58.86 54.42

टोटल प्रतिशत 52.36 50.84

Posted By: Vijay Pandey