Lok Sabha Election 2024 phase 2 Voting Live Update: लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल शुक्रवार को हो रही है। बता दें कि मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगा। इस फेज में कई केंद्रीय मंत्रियों समेत तमाम दिग्‍गज प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं। अब देखना यह है कि वोटर्स किसको लोकसभा तक ले जाएंगे और किसे नहीं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। Lok Sabha Election 2024 phase 2 voting Update: लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण जो 26 अप्रैल को पड़ रहा है। वो चुनावी टक्‍कर के मामले में काफी जोरदार रहने वाला है। इस फेज में देश के 12 राज्‍यों की कुल 88 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। इस फेज में ओवरऑल 1206 कैंडीडेट चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं। इस फेज में केरल की सभी सीटों के लिए मतदान पूरा हो जाएगा। मध्‍य प्रदेश की बैतूल सीट पर बसपा के प्रत्‍याशी के अचानक निधन से चुनाव टल गया है और अब वहां वोटिंग तीसरे फेज में यानि 7 मई को होगी।

सेकेंड फेज की वोटिंग में किस राज्य में हुआ कितने प्रतिशत मतदान, पढ़ें:

असम 27.43
उत्तर प्रदेश 24.31
कर्नाटक 22.34
केरल 25.61
छत्तीसगढ़ 35.47
जम्मू कश्मीर 26.61
त्रिपुरा 36.42
पश्चिम बंगाल 31.35
बिहार 21.68
मणिपुर 33.22
एमपी 28.15
महाराष्ट्र 18.83
राजस्थान 26.84

कौन-कौन दिग्‍गज हैं इस बार चुनाव मैदान में
सेकेंड फेज के चुनाव में राहुल गांधी की वायनाड सीट पर भी मतदान होना है। तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के शशि थरूर,मांड्या से एचडी कुमारास्‍वामी,यूपी की मथुरा सीट पर भाजपा से हेमा मालिनी, मेरठ से अरुण गोविल, कोटा से ओम बिरला, कांग्रेस से पूर्व सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव से चुनाव में अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं।

कहां-कहां होगी सेकेंड फेज की वोटिंग
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिन राज्‍यों में मतदान होगा वो यह हैं - इस फेज में असम की 5 सीटों पर वोटिंग होगी। छत्‍तीसगढ़ में 3 जम्‍मू कश्‍मीर में एक सीट, कर्नाटक में 14 सीट, केरल में 20 सीट, एमपी में 6 सीट, महाराष्ट्र में 8 सीट, राजस्‍थान में 13 सीट, त्रिपुरा में 1 सीट, यूपी की 8 सीट और वेस्‍ट बंगाल की 3 सीटों पर वोटर्स प्रत्‍याशियों की किस्‍मत का फैसला करेंगे।

Posted By: Chandramohan Mishra