Lok Sabha Election 2024 phase 6 live Update: लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण की वोटिंग 25 मई शनिवार को हो रही है। इस चरण में दिल्‍ली यूपी बिहार जम्‍मू-कश्‍मीर पं. बंगाल समेत 8 राज्‍यों की कुल 58 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बता दें कि मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगा। इस फेज में कई केंद्रीय मंत्रियों समेत तमाम दिग्‍गज प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं। अब देखना यह है कि मतदाता किनको लोकसभा तक ले जाएंगे और किन्‍हें हार का मुंह देखना पड़ेगा।

कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। Lok Sabha Election 2024 phase 6 Update: शनिवार 25 मई को देश के 8 राज्‍यों की 58 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। चुनाव के इस फेज में तमाम दिग्‍गज प्रत्‍याशी अपना दमखम दिखा रहे हैं। इस फेज में कुल 889 प्रत्याशियों की किस्‍मत का फैसला होगा, सभी फेज के चुनाव परिणाम 4 जून 2024 को एक साथ आएंगे। बता दें कि तमाम सीटों पर कांटे की टक्‍कर भी देखने को मिल रही है।

आठ राज्यों में छठे चरण का मतदान जारी है। दोपहर एक बजे तक देश में औसतन 39.13 फीसदी मतदान हुआ है। दोपहर एक बजे तक राज्यवार मतदान प्रतिशत पढ़ें यहां

पश्चिम बंगाल 54.80
यूपी 37.23
ओडिशा 35.69
जम्मू कश्मीर 35.22
झारखंड 42.54
बिहार 36.48
हरियाणा 36.48
दिल्ली एनसीआर 34.37

कहां-कहां होगी छठे फेज की वोटिंग
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कहां कहां चुनाव हो रहा है, उसकी डीटेल यह रही। 25 मई को यूपी में सबसे अधिक 14 सीटों पर मतदान हो रहा है और हरियाणा से सबसे अधिक 223 उम्‍मीदवाद चुनाव मैदान में हैं। सीटवार पूरी डीटेल के लिए नीचे दी गई लिस्‍ट जरूर देखें।

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश लोकसभा सीटों की संख्या कुल प्रत्याशी
बिहार 8 86
हरियाणा 10 223
जम्मू और कश्मीर 1 20
झारखंड 4 93
दिल्ली 7 162
ओडिशा 6 64
उत्तर प्रदेश 14 162
पश्चिम बंगाल 8 79
कुल 58 889
Posted By: Chandramohan Mishra