लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आज आ रहे हैं। इस बार बीजेपी को फिर से पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है। इस खुशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। जानें पिछली बार 2014 में पहली बार चुनाव जीतने पर मोदी ने क्या कहा था...

कानपुर। Lok Sabha Election Results 2019 लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं। अभी तक आए रुझानों के मुताबिक, बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है। मोदी लिखते हैं, 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, हम साथ-साथ बढ़ें, साथ-साथ तरक्की करें, साथ ही एक मजबूत और बेहतर राष्ट्र का निर्माण करें। भारत एक बार फिर जीता। विजयी भारत।'

सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत
Together we grow.
Together we prosper.
Together we will build a strong and inclusive India.
India wins yet again! #VijayiBharat

— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) 23 May 2019


2014 में किया था ये ट्वीट
पिछली बार 2014 लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी भारी बहुमत के साथ जीती थी। तब नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे। उस वक्त मोदी ने अच्छे दिन को चुनावी कैंपेन बनाया था और इसी से जुड़ा ट्वीट किया था। तब मोदी ने लिखा था, 'भारत जीत गया है, भारत की विजय। अच्छे दिन आने वाले हैं।' बताते चलें 2014 में बीजेपी ने 282 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी। उस वक्त एनडीए को 336 सीटें मिली थीं।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari