आज संडे को केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी कानपुर में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार का बिगुल फूकेंगी।


kanpur@inext.co.inkanpur : केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी आज शास्त्री नगर स्थित काली मठिया में शाम 5 बजे आयोजित जनसभा में हजारों कार्यकर्ताओं के पहुंचने की उम्मीद है। लेकिन, लोकसभा प्रत्याशी की घोषणा न होने के चलते कार्यकर्ता भी इस जनसभा के मायने तय नहीं कर पा रहे हैं। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि संडे को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कानपुर में रोड शो करेंगी, इसके जवाब में स्मृति ईरानी की जनसभा को माना जा रहा था। लेकिन प्रियंका के रोड शो कैंसिल होने के बाद अब स्मृति ईरानी की जनसभा मजबूरी हो गई है।अटकलों पर लगेगा विराम
शहर के मौजूदा सांसद डॉक्टर मुरली मनोहर जोशी 25 मार्च को शहर आएंगे। इसके बाद वह कानपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। 26 मार्च को आयोजित सरसैया घाट के गंगा मेला में भी शामिल होंगे। डाॅक्टर जोशी के आने से भाजपा के गलियारों में कानपुर से लोकसभा प्रत्याशी को लेकर विराम लगता नजर आ रहा है।

लोकसभा चुनाव 2019 : जयंत सिन्हा हजारीबाग से उम्मीदवार, बीजेपी ने 48 उम्मीदवारों की जारी की 5वीं लिस्ट

Posted By: Shweta Mishra