देश में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग 11 अप्रैल से शुरू होनी है लेकिन फर्स्ट फेज से पहले ही मतदान शुरू हो गया है।


newsroom@inext.co.inKANPUR : भले ही 11 अप्रैल से शुरू होनी है। मगर, आपको जानकर थोड़ा ताज्जुब होगा कि फर्स्ट फेज से पहले ही मतदान शुरू हो गया है। सबसे पहले मतदान करने वालों में इंडोतिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवान शामिल हैं। अरुणाचल प्रदेश की एक पोस्ट पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई है।5 अप्रैल को हुआ मतदानरिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार लोकसभा चुनाव के लिए पहला वोट सीनियर पुलिस ऑफिसर सुधाकर नटराजन ने डाला। करीब पांच हजार जवानों ने सीक्रेट पोस्टल बैलट के जरिए मतदान किया, जिसमें से 1000 जवान आईटीबीपी के बताए जा रहे हैं। आईटीबीपी के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में सर्विस वोटर्स ने 5 अप्रैल को वोट डाले गए। नॉर्थ- ईस्ट में आईटीबीपी यूनिट ने शुक्रवार को लोहितपुर, अरुणाचल प्रदेश में पोस्टल बैलेट द्वारा सर्विस वोट शुरू किया।30 लाख सर्विस वोटर
एक अनुमान के मुताबिक करीब 30 लाख सर्विस वोटर इस बार लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करेंगे। इसमें वे जवान भी शामिल हैं, जो अपने परिवार के साथ अपने स्थान से मतदान करेंगे। सुरक्षा बलों द्वारा मतदान के लिए बैलट पेपर उत्तराखंड, गुजरात, बंगलुरु, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, यूपी समेत कई जगहों पर भेजे गए थे।


बीजेपी ने रांची सीट से संजय को दे दिया टिकट तो बगावत पर उतरे सांसद राम टहलउमा भारती की जगह अनुराग शर्मा को बीजेपी का टिकटकब-कब होनी है वोटिंग?लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल, दूसरे चरण की वोटिंग 18 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 23 अप्रैल, चौथे चरण की वोटिंग 29 अप्रैल, पांचवें चरण की वोटिंग 6 मई, छठा चरण 12 मई और सातवें व अंतिम चरण की वोटिंग 19 मई को होगी। मतगणना 23 मई को होगी।

 

Posted By: Shweta Mishra