नागरिकता संशोधन विधेयक लंबी बहस के बाद सोमवार को देर रात लोकसभा में पास हो गया है। इस विधेयक के पक्ष में 311 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 80 वोट पड़े। इस विधेयक के पास होने पर पीएम मोदी ने खुशी जाहिर की।

नई दिल्ली (पीटीआई)। लोकसभा में सोमवार रात को नागरिकता (संशोधन) विधेयक पास हो गया है। निचले सदन में विपक्षी सदस्यों के भारी विरोध के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने यह विधेयक पेश किया । नागरिकता (संशोधन) विधेयक के पक्ष में 311 मत और विपक्ष में 80 मत पड़े। इस विधेयक को लेकर लोकसभा में करीब सात घंटे से अधिक बहस चली थी। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधेयक पारित होने पर खुशी जताते हुए गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ की।

Citizenship Amendment Bill, 2019 passed in Lok Sabha with 311 'ayes' & 80 'noes'. https://t.co/InH4W4dr4F pic.twitter.com/Nd4HpkjlEo

— ANI (@ANI) December 9, 2019

सभी पहलुओं को स्पष्ट रूप से समझाया
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकसभा ने एक समृद्ध और व्यापक बहस के बाद नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 पारित किया है। मैं विभिन्न सांसदों और पार्टियों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने विधेयक का समर्थन किया। यह विधेयक भारत की सदियों पुरानी परंपरा और मानवीय मूल्यों में विश्वास के अनुरूप है। पीएम मोदी ने कहा कि अमित शाह ने इस विधेयक के सभी पहलुओं को स्पष्ट रूप से समझाया है। उन्होंने चर्चा के दौरान सभी सवालों का विस्तृत जवाब दिया।

भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान
लोकसभा में कल पास हुए इस विधेयक में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से प्रताड़ना के कारण भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है। इस विधेयक में कहा गया है कि ऐसे अवैध प्रवासियों को जिन्होंने दिसंबर 2014 तक भारत में प्रवेश कर लिया है, उन्हें अपनी नागरिकता संबंधी विषयों के लिए एक विशेष शासन व्यवस्था की आवश्यकता है।

Posted By: Shweta Mishra