केंद्र सरकार के आश्‍वासन के बाद सामाजिक कार्यकर्ता अन्‍ना हजारे ने 7वें दिन अपना अनशन तोड़ दिया। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने उन्‍हें आश्‍वासन दिया है कि केंद्र में लोकपाल और राज्‍यों में लोकायुक्‍त की जल्‍दी नियुक्ति की जाएगी और किसानों की समस्‍याओं पर ध्‍यान दिया जाएगा।


रामलीला मैदान में महाराष्ट्र के सीएम ने तुड़वाया अनशननई दिल्ली (प्रेट्र)। रामलीला मैदान में अनशन पर बैठे अन्ना हजारे से मिलने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस केंद्र की एनडीए सरकार के दूत बनकर पहुंचे। उनके साथ केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र शेखावत भी मौजूद थे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार अन्ना हजारे और अन्य किसान संगठनों मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई करेगी। शेखावत ने प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जीतेंद्र सिंह की चिट्ठी पढ़ी। यह पत्र अन्ना की मांगों के मद्देनजर लिखा गया था। उसमें कहा गया है कि उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई होगी और सरकार चुनाव सुधारों को लेकर चुनाव आयोग के समक्ष यह मुद्दा उठाएगी।सरकार को दिया कार्रवाई के लिए छह महीने का वक्त
80 वर्षीय अन्ना हजारे भ्रष्टाचार के विरोध में आंदोलन का देश में एक जाना-माना चेहरा हैं। सरकार के आश्वासन के बाद अनशन खत्म करते हुए अन्ना हजारे ने कहा कि वे अपनी मांगों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार को छह महीने का वक्त दे रहे हैं। अगस्त तक मांगें पूरी हुई तो वे सितंबर में फिर से आंदोलन करेंगे। अन्ना ने फडणवीस के हाथों नारियल पानी पीकर सात दिनों से जारी अपना अनशन खत्म कर दिया। इस मौके पर महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री भी धरना स्थल पर मौजूद थे। अन्ना के साथ उनके साथ बैठे 300 अन्य लोगों ने भी अनशन तोड़ दिया।सरकार ने दिलाया भरोसा होगी लोकपाल की नियुक्तिअन्ना हजारे ने कहा कि सरकार ने भरोसा दिलाया है कि केंद्र में लोकपाल और राज्यों में लोकायुक्तों की नियुक्ति जल्द से जल्द होगी। उन्होंने केंद्र सरकार के दूत महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस के जरिए सरकार को संदेश भेज दिया है कि अगस्त तक वे कार्रवाई के लिए अगस्त तक इंतजार करेंगे। इस समय सीमा में मांगें नहीं मानी गईं तो वे सितंबर में फिर से आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार और जनता अलग नहीं होती। सरकार का काम है जनता की भलाई, देश की भलाई। ऐसे आंदोलन की नौबत नहीं आनी चाहिए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh