क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ:झारखंड में अंतिम चरण की तीन सीटों पर रविवार को बंपर वोटिंग 71.22 परसेंट हुई. राजमहल, दुमका व गोड्डा लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ. इसके साथ ही अब सबकी निगाहें 23 मई को आने वाले रिजल्ट पर टिक गई हैं. तीनों सीटों पर पिछली बार 2014 के मुकाबले मतदान परसेंटेज बढ़ा है. रविवार को राजमहल में 71.69, दुमका में 72.97 व गोड्डा में 69.02 परसेंट वोट पड़े. इसमें आंशिक फेरबदल संभव है. निर्वाचन आयोग पीठासीन पदाधिकारियों से प्राप्त रजिस्टर की समीक्षा के बाद अंतिम आंकड़ा जारी करेगा. मतदान शुरू होने से पहले तथा मतदान के दौरान कुछ बूथों पर ईवीएम में गड़बडि़यां सामने आई. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते के अनुसार उन्हें समय पर दुरुस्त कर लिया गया.

42 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद

मॉक पोल के दौरान 38 कंट्रोल यूनिट, इतनी ही बैलेट यूनिट तथा 86 वीवीपैट मशीनें तथा मतदान के दौरान 17 कंट्रोल यूनिट, 18 बैलेट यूनिट तथा 95 वीवीपैट मशीनें बदली गई. ईवीएम में खराबी की वजह से कहीं भी मतदान प्रभावित होने की सूचना नहीं है. वहीं, किसी भी लोकसभा क्षेत्र से किसी प्रकार की घटना की कोई सूचना नहीं है. मतदान संपन्न होने के साथ ही इन तीनों सीटों के 42 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में कैद हो गए. इनमें पांच महिला तथा 21 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.

इनकी प्रतिष्ठा दांव पर

पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन, पूर्व मंत्री प्रदीप यादव, हेमलाल मुर्मू, वर्तमान सांसद निशिकांत दुबे तथा विजय हांसदा आदि.

Posted By: Prabhat Gopal Jha