patna@inext.co.in

PATNA : भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने मंगलवार को भारतीय नृत्य कला मंदिर में आयोजित राज्यस्तरीय कन्वेंशन में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया जिसमें देश में व्याप्त भ्रष्ट कॉरपोरेट राज को खत्म करने का संकल्प है. दीपंकर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में भाजपा को हराना हमारा पहला दायित्व है. यहां एनडीए का खाता नहीं खुलने देना है. उन्होंने कहा कि आरा, सिवान, जहानाबाद, काराकाट हमारे आंदोलन की भूमि है. इन इलाकों में हमारे पास खास-खास एजेंडे हैं. बेगूसराय में भाकपा व उजियारपुर में माकपा के उम्मीदवार को पूरा समर्थन दिया है. उन्होंने वर्कर्स से आहवान किया कि हर वोट भाजपा के खिलाफ जाने की गारंटी होनी चाहिए. पार्टी के राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो की सदस्य कविता कृष्णन, धीरेन्द्र झा, राजाराम सिंह, केडी यादव, रामजी राय, सरोज चौबे, मीना तिवारी, शशि यादव सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने घोषणापत्र जारी करते हुए केन्द्र की सत्ता से भाजपा को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया. जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष एन साई बालाजी, आइसा के राष्ट्रीय महासचिव संदीप सौरभ, सिवान से पार्टी प्रत्याशी अमरनाथ यादव, जहानाबाद से माले प्रत्याशी कुंती देवी, आरा से महागठबंधन की ओर से माले प्रत्याशी राजू यादव, काराकाट से माले प्रत्याशी राजाराम सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

Posted By: Manish Kumar