patna@inext.co.in

PATNA : राजद प्रमुख लालू प्रसाद की सलाह पर पटना साहिब से भाजपा के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा अब 6 अप्रैल को कांग्रेस का हाथ थामेंगे. इससे पहले वह 28 मार्च को भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने वाले थे. भाजपा ने पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट काटकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को चुनाव मैदान में उतारा है. हालांकि, शत्रुघ्न सिन्हा को पहले से ही यह अनुमान था भाजपा उनको चुनाव में मौका नहीं देगी. इस वजह से शॉट गन अपनी सीट सुरक्षित करने के लिए राजद-कांग्रेस के नजदीक हो गए थे. कांग्रेस ने भी संकेत दिया था कि शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब से उम्मीदवार होंगे.

23 मार्च को होने वाले थे शामिल

चर्चा थी कि शत्रुघ्न 23 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे. बाद में कहा गया कि वह 28 मार्च को कांग्रेस की सदस्यता लेंगे. गुरुवार को शत्रुघ्न दिल्ली में थे और तय समय पर कांग्रेस दफ्तर की ओर उन्होंने रुख भी किया. लेकिन बगैर सदस्यता ग्रहण किए वापस लौट गए. सिन्हा ने कहा कि अब वह छह अप्रैल को कांग्रेस की सदस्यता लेंगे. उन्होंने बताया कि उनके मित्र और राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने उन्हें सलाह दी है कि वह नवरात्र के पहले दिन यानी छह अप्रैल को कांग्रेस में शामिल हो इसलिए वे उस शुभ दिन को ही कांग्रेस की सदस्यता लेंगे. हालांकि, राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि महागठबंधन में सीटों को लेकर चल रहे विवाद को देखते हुए शत्रुघ्न को कांग्रेस की सदस्यता लेने से रोका गया है.

Posted By: Manish Kumar