लोकसभा क्षेत्र की 5 विधानसभाओं में प्रात: 7 बजे से शुरू मतदान सायं 6 बजे तक चला

छिटपुट घटनाओं के साथ मतदान, पहली बार ईवीएम के साथ प्रयोग में लाए गए वीवीपैट ने छकाया

meerut@inext.co.in

MEERUT : मेरठ-हापुड़ लोकसभा चुनाव में मेरठ और हापुड़ जनपद की 5 विधानसभाओं में सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान सायं 6 बजे समाप्त हुआ. लोकसभा क्षेत्र में 63.73 प्रतिशत मतदान हुआ तो वहीं मेरठ जनपद की 7 विधानसभाओं में औसत मतदान 64.25 प्रतिशत रहा. सर्वाधिक मतदान जनपद के सिवालखास और किठौर विधानसभा में हुआ. दोनों विधानसभाओं में करीब 67 प्रतिशत मतदान रहा. सर्वाधिक कम मतदान मेरठ शहर और दक्षिण विधानसभा में हुआ, यहां 61 प्रतिशत वोटर्स से अपना वोट कास्ट किया.


टाइमिंग के साथ वोटिंग का प्रतिशत

मेरठ जनपद की सातों विधानसभाओं में प्रात: 7 बजे से ज्यादातर पोलिंग बूथ पर मतदान प्रक्रिया आरंभ हो गई. मॉक पोल के दौरान कई पोलिंग स्टेशन पर ईवीएम और वीवी पैट खराब हुई तो वहीं मतदान प्रक्रिया के दौरान भी बड़ी संख्या में ईवीएम और वीवी पैट ने धोखा दिया. खराब मशीनों को तत्काल बदलवा कर जिला प्रशासन ने विरोध की स्थिति को टाला तो वहीं मतदान प्रक्रिया भी नियत समय सीमा पर समाप्त कर दी गई. प्रात: 9 बजे तक जनपद की सभी विधानसभाओं में मतदान का प्रतिशत 10.87 था तो वहीं 11 बजे यह बढ़कर 25 प्रतिशत तक पहुंचा. 1 बजे पोलिंग प्रतिशत 42.13 था. यहां बता दें कि देहात क्षेत्रों में वोटिंग का प्रतिशत बढ़ रहा था तो वहीं शहरी क्षेत्रों के पोलिंग स्टेशन पर दोपहर 3 बजे तक भीड़ छंटने लगी थी. जनपद का पोलिंग प्रतिशत दोपहर 3 बजे तक 51.57 था. शाम पांच बजे पोलिंग प्रतिशत 60.47 रहा जो मतदान समाप्ति के समय शाम छह बजे तक 64.25 प्रतिशत तक पहुंचा. अंचलक्षेत्र की विधानसभा सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर और किठौर में पोलिंग का प्रतिशत शहरी क्षेत्र की विधानसभा मेरठ कैंट, मेरठ शहर, मेरठ दक्षिण से 6 प्रतिशत तक अधिक रहा है. वहीं मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र में शामिल जनपद हापुड़ की हापुड़ विधानसभा में पोलिंग का प्रतिशत मेरठ जनपद की 5 विधानसभाओं से आगे रहा. यहां 66.83 प्रतिशत मतदान हुआ है.


4 सांसद चुनेंगे जनपद के वोटर

मेरठ जनपद के 7 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 2536837 मतदाताओं ने 4 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के पक्ष में वोटिंग की. जनपद की विधानसभाओं में सिवालखास विधानसभा के कुल 328267 वोटर्स में से 67 प्रतिशत मतदाताओं ने बागपत लोकसभा क्षेत्र के लिए वोटिंग की. वहीं सरधना विधानसभा के 342964 वोटर्स में से 66 प्रतिशत वोटर्स ने मुजफ्फनगर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया. हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के 334786 वोटर्स में से 65 प्रतिशत ने बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को वोट दिए. इसके मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र में जनपद की 4 विधानसभाओं के अलावा हापुड़ जनपद की हापुड़ विधानसभा शामिल है.


गेम चेंजर बनेगा ग्रामीण मतदाता

मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र की कुल 5 विधानसभाओं में जनपद की किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ शहर, मेरठ दक्षिण 4 विधानसभाओं के अलावा हापुड़ जनपद की हापुड़ विधानसभा के कुल 18,88,374 वोटर्स में से 63.73 प्रतिशत ने मतदान किया. पाचों विधानसभाओं में सर्वाधिक मतदान किठौर विधानसभा क्षेत्र में हुआ. यहां विधानसभा क्षेत्र के 353458 वोटर्स में से 67 प्रतिशत ने वोट डाला. दूसरे नंबर पर हापुड़ विधानसभा रही, विधानसभा क्षेत्र के 355150 वोटर्स में से 63.72 प्रतिशत ने मतदान किया. मेरठ शहर क्षेत्र की विधानसभाओं में वोटिंग का प्रतिशत कम रहा. मेरठ कैंट के 418042 वोटर्स में से 62.80 प्रतिशत ने वोटिंग की. मेरठ शहर विधानसभा के 305513 वोटर्स में से 61 प्रतिशत ने मतदान किया. वहीं, मेरठ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के 453807 वोटर्स में से 61 प्रतिशत ने वोट कास्ट किया.

 

जनपद की सभी सातों विधानसभाओं में मतदान प्रक्रिया की समाप्ति तक कुल 2536837 वोटर्स में से 64.25 प्रतिशत वोटर्स ने मतदान किया है. वहीं दूसरी ओर मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर जनपद की 4 और हापुड़ जनपद की एक हापुड़ विधानसभा को मिलाकर कुल 5 विधानसभाओं के 18,88,374 वोटर्स में से 63.73 प्रतिशत वोटर्स ने मतदान किया है. जनपद में सकुशल मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराया गया है.

अनिल ढींगरा, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, मेरठ

Posted By: Lekhchand Singh