आयोग के निर्देश पर जनपद में बनेंगे विधानसभावार मॉडल बूथों का भी हुआ चयन

meerut@inext.co.in

MEERUT : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मेरठ जनपद में 7 सखी पोलिंग बूथ बनाए गए हैं तो वहीं विधानसभावार मॉडल बूथों का गठन भी किया गया है.

 

सखी पोलिंग बूथ

आयोग के निर्देश पर हर विधानसभा में कम से कम एक सखी पोलिंग बूथ के गठन के निर्देश दिए गए थे. इन पोलिंग बूथ पर महिला मतदानकर्मियों और महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी. बूथ का संपूर्ण स्टाफ में महिलाएं शामिल होंगी. मतदाता को पोलिंग स्टेशन पर बेहतर अनुभव कराने और महिलाओं को मतदान प्रक्रिया के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह प्रयास आयोग की ओर से किया गया है. जनपद की सिवालखास, किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण और सरधना विधानसभा में 2-2 मॉडल पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जबकि हस्तिनापुर विधानसभा में 14 मॉडल पोंिलंग बूथ बनाए गए हैं.

 

ये हैं सखी बूथ

विधानसभा बूथ

सिवालखास 182, विकास खंड कार्यालय, कमरा नंबर-1

किठौर 98, राजकीय इंटर कॉलेज, किठौर, कमरा नंबर-1

मेरठ कैंट 312, आरजी डिग्री कॉलेज, मेरठ, कमरा नंबर-1

मेरठ 240, कनोहर लाल ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज, कमरा नंबर-1

मेरठ दक्षिण 190, शहीद मंगल पांडे डिग्री कॉलेज, माधवपुरम, कमरा नंबर-1

हस्तिनापुर लक्ष्मी देवी आर्य कन्या इंटर, मवाना कलां, कमरा नंबर-1

सरधना सनातन धर्म इंटर कॉलेज, सरधना

 

मॉडल पोलिंग बूथ

सिवालखास 336, 337, सीएलएम इंटर कॉलेज जॉनी खुर्द, कमरा नंबर 1 और 2

किठौर 260, 261, जीएमएम इंटर कॉलेज मऊ खास, कमरा नंबर 1 और 2

मेरठ कैंट 279, 280, सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज, चर्च स्ट्रीट, कमरा नंबर 1 और 2

मेरठ 37, 38, डीएम इंटर कॉलेज, कमरा नंबर 1 और 2

मेरठ दक्षिण 380, 381, केएल इंटरनेशनल स्कूल, जागृति विहार, कमरा नंबर 1 और 2

सरधना 40, 41, केके पब्लिक स्कूल सरधना, कमरा नंबर 1 और 2

Posted By: Lekhchand Singh