ranchi@inext.co.in
RANCHI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर देवघर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. चार प्रशिक्षु आइपीएस सहित कुल आठ अतिरिक्त आइपीएस को तैनात किया गया है, ताकि पीएम के कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था का किसी प्रकार का संकट उत्पन्न न होने पाए. तीन दर्जन से अधिक डीएसपी व भारी संख्या में पुलिस इंस्पेक्टर, दारोगा, जमादार व सैकड़ों जवानों को तैनात किया गया है. पूरी सुरक्षा की कमान एसपीजी के कमांडों ने संभाल ली है, ताकि पीएम की सुरक्षा में कोई चूक न हो. पीएम मोदी बुधवार की दोपहर 12.35 बजे बिहार के पालीगंज हेलीपैड से एमआई-17 हेलीकॉप्टर से देवघर हेलीपैड आएंगे. यहां से सभा स्थल तक सड़क मार्ग से जाएंगे. देवघर में सभा करने के बाद वे उसी हेलीकाप्टर से पश्चिम बंगाल के बसीरहाट जाएंगे, जहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

अतिरिक्त आइपीएस अधिकारी तैनात

प्रियंका मीणा, कारकेड प्रभारी, एसपी एससीआरबी.

नौशाद आलम, एसपी संचार सेवाएं.

सुदर्शन मंडल, एसपी एसीबी.

एहतेशाम वकारिब, एसपी, रेल जमशेदपुर.

नाथु सिंह मीणा, प्रशिक्षु आइपीएस, गिरिडीह.

कुमार गौरव, प्रशिक्षु आइपीएस जमशेदपुर.

राकेश रंजन, प्रशिक्षु आइपीएस हजारीबाग.

विनीत कुमार, प्रशिक्षु आइपीएस पलामू.

Posted By: Prabhat Gopal Jha