- लोकसभा की दोनों सीटों पर 34 लाख से ज्यादा वोटर्स करेंगे वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल

- पोलिंग पार्टियां हुई रवाना, पीठासीन अधिकारियों के इंतजार में कई घंटे तक परेशान रह मतदानकर्मी

GORAKHPUR: सातवें चरण में पड़ रहे गोरखपुर के लोकसभा चुनाव में भागीदारी निभाने को गोरखपुराइट्स पूरी तरह तैयार हैं. करीब 34 लाख से ज्यादा वोटर्स रविवार को गोरखपुर सदर व बांसगांव लोकसभा सीट के लिए मैदान में उतरे 14 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. चुनाव के मद्देनजर शनिवार को पोलिंग पार्टियां गोरखपुर यूनिवर्सिटी से पोलिंग बूथ के लिए रवाना हो गईं. चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. साथ ही वर्नेबल और सेंसटिव बूथों पर जियो टैगिंग की व्यवस्था भी कर दी गई है.

रवाना हुईं 3434 पोलिंग पार्टियां

शनिवार सुबह छह बजे से ही डीडीयूजीयू कैंपस में बनाए गए नौ विधानसभा के काउंटर चालू कर दिए गए थे. दोनों लोकसभा के विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 3434 पोलिंग पार्टियां दोपहर 2.30 बजे तक अपने-अपने पोलिंग बूथ के लिए रवाना हो गईं. पोलिंग पार्टियों के लिए विधानसभा वाइज 30-35 काउंटर बनाए गए थे. जहां से मतदान कर्मी चुनाव के दौरान इस्तेमाल होने वाली स्टेशनरी, बूथ फॉर्म, पटरी, तागा, मतदाता पर्ची, मतदाता सूची, मॉक पोल वाली पर्ची, काला लिफाफा, प्लास्टिक का डिब्बा, ईवीएम व वीवीपैट आदि साथ ले गए. वहीं, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट समेत रिजर्व मजिस्ट्रेट भी रवाना हो गए.

सुबह सात बजे वोटिंग शुरू

उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरके श्रीवास्तव ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो जाएगा, जो शाम छह बजे तक चलेगा. इसके लिए सभी पोलिंग बूथ पर पीठासीन अधिकारी समेत तीन सदस्य ड्यूटी पर तैनात रहेंगे जो मतदाताओं को सुविधानुसार वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल करने में मदद करेंगे. चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए 251 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 30 जोनल मजिस्ट्रेट भी रवाना किए गए हैं.

बॉक्स

होती रही अनाउंसमेंट, लेट आते रहे पीठासीन अधिकारी

डीडीयूजीयू कैंपस में बनाए गए काउंटर पर शनिवार को पीठासीन अधिकारी टाइम पर नहीं पहुंचे. इस कारण मतदान कर्मियों को ईवीएम और वीवीपैट मशीन समेत चुनाव के दौरान इस्तेमाल होने वाली स्टेशनरी के सामान लेने के लिए 2-3 घंटे इंतजार करना पड़ा. जबकि जिला निर्वाचन की तरफ से सख्त हिदायत थी कि उन्हें वक्त पर पहुंचकर पोलिंग पार्टियों को सामाग्री उपलब्ध करा देना है.

बनाया गया है कंट्रोल रूम

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पोलिंग बूथ से आने वाली शिकायतों के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. सिविल डिफेंस कार्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां जिलेभर के 9 विधानसभा क्षेत्र से आने वाली शिकायतें दर्ज होंगी. वहीं दूसरा कंट्रोल रूम डीएम ऑफिस के मीटिंग हॉल में बनाया गया है.

2019 लोकसभा चुनाव में मतदाता

विधानसभा पुरुष महिला अन्य कुल

1- कैंपियरगंज 201180 166423 21 367624

2- पिपराइच 215816 176183 34 392033

3- गोरखपुर शहर 236460 197909 74 434443

4- गोरखपुर ग्रामीण 219033 180889 23 399945

5- सहजनवां 198378 161640 18 360036

6- खजनी 204207 162606 28 366841

7- चौरीचौरा 188824 156740 43 345607

8- बांसगांव 207020 165390 19 372429

9 - चिल्लूपार 234290 187026 4 421320

कुल 1905208 1554805 264 3460278

-------------------

विधानसभा - पुरुष - महिला - अन्य - कुल

रूद्रपुर - 157908 - 138719 - 13 - 296640

बरहज - 159930 - 131855 - 14 - 291799

नोट - खजनी विधानसभा के कुछ वोटर्स ने 12 मई को ही अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल कर लिया है.

वर्जन

लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. पोलिंग पार्टियां भी रवाना हो चुकी हैं. कुल 3434 पोलिंग पार्टियां पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुई हैं. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा जो शाम 6 बजे तक चलेगा.

- आरके श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी

Posted By: Syed Saim Rauf