patna@inext.co.in

HAZIPUR/PATNA : हाजीपुर की धरती मेरी मां के सामान है. यहां की तरक्की के लिए हरसंभव प्रयास किया. जिस मंत्रालय में भी रहा, यहां के लिए कुछ खास दिया. 42 वर्ष की हाजीपुर की संसदीय विरासत को खुले मंच से सार्वजनिक रूप से अनुज पशुपति कुमार पारस को सौंपते हुए रामविलास पासवान ने कहा कि अब पारस और हम दोनों मिलकर हाजीपुर की तरक्की के लिए काम करेंगे. केंद्र में नरेंद्र मोदी दोबारा मजबूती के साथ सत्ता में वापसी कर रहे हैं. एनडीए 350 से अधिक सीटें जीतेगा.

प्यार मिलने का विश्वास

हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी पशुपति कुमार पारस के नामांकन के बाद संस्कृत कॉलेज में आयोजित सभा में पासवान ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि हाजीपुर के लोग जिस तरह मुझे प्यार एवं आशीर्वाद देते रहे, उसी तरह पारस को भी देंगे. केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए पासवान ने कहा कि मोदी सरकार ने सभी वर्ग-तबके की तरक्की के लिए काम किया है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है. एससी-एसटी कमीशन पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि उच्च जातियों के लिए आरक्षण की व्यवस्था केंद्र सरकार ने की. बीपी सिंह अगड़ी जाति के थे तो भी पिछड़ों को मंडल कमीशन लागू कर आरक्षण दिया.

Posted By: Manish Kumar