-शहर में चेकिंग अभियान जारी, रेल पुलिस भी अलर्ट

patna@inext.co.in

DARBHANGA/PATNA : दरभंगा के स्थानीय राज मैदान में गुरुवार 25 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित चुनावी सभा को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. शहर की नाकेबंदी कर चे¨कग अभियान जारी है. रेल पुलिस को भी अलर्ट किया गया है. सुरक्षा में कोई सेंधमारी न हो, इसके लिए दिल्ली से बुलेट प्रूफ कार भी आ गई है. इससे पीएम हवाई अड्डा से राज मैदान आएंगे और वापस हवाई अड्डा जाएंगे. बुधवार को बुलेट प्रूफ कार देखने वाले इसकी खासियत को समझने की कोशिश करते रहे. पीएम की बुलेटप्रूफ कार पर अचानक हमले से इसका कुछ नहीं बिगड़ता है. आपातस्थिति में कार का टायर पंचर होने या फटने पर भी यह 90 किमी प्रति घंटे की स्पीड से 320 किमी तक चल सकती है.

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

पीएम के कारकेड में शामिल होने वाली गाडि़यों के चालकों को राज मैदान में ट्रे¨नग दी गई. कहा गया कि सूझबूझ से गाडि़यां चलाएंगे. कई टिप्स भी मिले. आपातस्थिति में काफिले से किस तरह से गाड़ी को सुरक्षित किनारे करना है, इस पर विशेष फोकस किया गया. गाड़ी में तकनीकी समस्या होने पर वरीय अधिकारियों को त्वरित सूचना देने को कहा गया है.

Posted By: Manish Kumar