-एसएनटीसी में पकड़े गए 5 लोकवाणी व जनसेवा सेंटर, सभी का जवाब-तलब

BAREILLY: लोकवाणी सेंटर पब्लिक की सुविधा के लिए खोले गए हैं, लेकिन यहां पर पब्लिक से एक्स्ट्रा चार्ज वसूला जा रहा है। 'से नो टू करप्शन' में ऐसे ही पांच लोकवाणी सेंटर पकड़े गए हैं, जिन्होंने एक्स्ट्रा चार्ज लिया है। एसएनटीसी प्रभारी ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं दूसरी ओर सेंटर फार ई गवर्नेंस यूपी के स्टेट कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र विक्रम ने सभी जिलों के एनआईसी हेड को लेटर जारी किया है कि बिना किसी कारण के जनसेवा केंद्रों की आईडी बंद न की जाए। आईडी बंद होने से आईजीआरएस व अन्य काम प्रभावित हो रहे हैं।

इन सेंटरों पर हुई वसूली

मीरगंज निवासी अवरार अली ने एसएनटीसी को बताया कि उरूरी रोड मीरगंज स्थित लोकवाणी सेंटर ने उनसे आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 80 रुपए ले लिए। पनवरिया नवाबगंज निवासी महेश पाल ने बताया कि क्योलडि़या ब्लॉक स्थित व्यमटेक जनसेवा केंद्र पर आय प्रमाण पत्र बनवाने के 160 रुपए ले लिए गए। ऊंचा फरीदपुर निवासी तौफीक अहमद ने बताया कि फरीदपुर थाना के पास स्थित लोकवाणी सेंटर पर उनसे आय प्रमाण पत्र बनवाने के 100 रुपए लिए गए। कटिकुइयंा पुराना शहर निवासी सुभाष चंद्र ने बताया कि घेर जाफर खां स्थित लोकवाणी सेंटर से आय व जाति प्रमाण पत्र बनवाने के 300 रुपए लिए गए। देवरनियां ढकिया बहेड़ी निवासी अकील अहमद ने बताया कि गुना रोड चौराहा स्थित लोकवाणी सेंटर पर उनसे पेन कार्ड व मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने के 250 रुपए लिए गए।

Posted By: Inextlive