लंदन के मेयर सादिक खान ने भारतीय कारोबारी दीपक पारेख को इंटरनेशनल अंबेसडर बनाया है। सादिक पाकिस्‍तानी मूल के हैं। इंटरनेशनल अंबेसडर दुनियाभर में यूनाइटेड किंगडम की राजधानी लंदन की ब्रांडिंग करेंगे।


कारोबार और संस्कृति का प्रचारलंदन मेयर के कार्यालय से जारी एक वकतव्य में कहा गया है कि दीपक ऐसे पहले व्यक्ति होंगे, जो इंटरनेशनल अंबेसडर बनकर लंदन के प्रचार-प्रसार का काम देखेंगे। वे यहां की संस्कृति के अनुरूप दुनियाभर से कारोबारी संभावनाओं के लिए काम करेंगे। दीपक भारत के जानेमाने सम्माननीय कारोबारी नाम हैं। जाहिर है कि उनके बहुमूल्य अनुभवों का लाभ मिलेगा। वैसे भी भारत से हमारे बेहतरीन रिश्ते हैं। मेयर के इंटरनेशनल अंबेसडर नेटवर्क के अन्य सदस्यों के नामों की घोषणा आने वाले महीनों में की जाएगी।लंदन में पुराने प्यार के साथ इस तरह दिखे सनी देओल, वीडियो हुआ वायरलनाश्ते पर किया इंटरनेशनल अंबेसडर की घोषणा


लंदन और भारत के कारोबारी रिश्तों को बेहतर और मजबूत बनाने की कड़ी में शहर के मेयर मुंबई में थे। वे यहां लंदन में कारोबार और पर्यटन की संभावनाओं की तलाश में निकले थे। मुंबई में सोमवार को वरीष्ठ कारोबारियों के साथ नाश्ते के दौरान उन्होंने पारेख का नाम की घोषणा पहले इंटरनेशनल अंबेसडर के तौर पर किया। इंटरनेशनल अंबेसडर का काम लंदन की सांस्कृतिक विरासत का दुनिया भर में प्रचार-प्रसार करना है। ताकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय लंदन में निवेश कर सकें।

लंदन नहीं, पेरिस है छात्रों के लिए सबसे अच्छा शहर

Posted By: Satyendra Kumar Singh