लंदन में नवाज शरीफ के नाती जुनैद सफदर और पोते जकरिया नवाज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनपर प्रदर्शनकारियों के साथ मारपीट करने के आरोप लगाए हैं।

व्यक्ति सामान्य रूप से घायल
लंदन (पीटीआई)।
भरष्टाचार मामले को लेकर इन दिनों काफी मुश्किलों का सामना कर रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के लिए एक और बुरी खबर है। दरअसल, लंदन पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री के नाती जुनैद सफदर और पोते जकरिया नवाज को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंदन पुलिस ने मरियम के बेटे जुनैद और हुसैन नवाज के बेटे जकरिया पर प्रदर्शनकारियों से उलझने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि मारपीट के दौरान प्रदर्शनकारियों में शामिल पाकिस्तान का रहने वाला एक व्यक्ति सामान्य रूप से घायल हो गया है।
प्रदर्शनकारियों पर लगाया अपने उपर थूक फेकने का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया कि नवाज शरीफ के विरोधी उनके लंदन स्थित आवास के बाहर उनके खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान जुनैद और जकरिया ने प्रदर्शनकारियों से बहस शुरू कर दी, इसके बाद यह बहस धीरे धीरे मारपीट में तब्दील हो गई। वहीँ नवाज के नाती और पोते ने प्रदर्शनकारियों पर अपने उपर थूक फेंकने और हमला करने का आरोप लगाया है।
फुटेज में देखा गया पूरा मामला
इस घटना के बाद मरियम नवाज ने ट्वीट किया, जिसमें लिखा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के कार्यकर्ता लंदन स्थित शरीफ के आवास के आगे इकठ्ठा हो गए और जुनैद को देखते ही वे लोग चिल्लाने लगते थे। इस पर आम तौर पर किसी को गुस्सा आ सकता है। जियो न्यूज को मिले एक वीडियो फुटेज में देखा गया है कि लंदन में एक प्रदर्शनकारी जुनैद और जकरिया पर हमले करने का प्रयास कर रहा है लेकिन जुनैद ने पीछे हटकर खुद पर हमला होने से बचा लिया। इसके बाद फिर उनमें बहस होने लगी लेकिन, इसी बीच पुलिस ने आकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
नवाज और उनकी बेटी को सजा
बता दें कि एहतिसाब (जवाबदेही) अदालत ने पिछले शुक्रवार को पनामा पेपर्स कांड से जुड़े भ्रष्टाचार के तीन मामलों में से एक में नवाज शरीफ को दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई है और इसी मामले में उनकी बेटी मरियम को 7 साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा मरियम के पति मोहम्मद सफदर को भी एक साल की सजा हुई है। इस मामले में सफदर को पाकिस्तान में गिरफ्तार कर रावलपिंडी की अदियाला जेल भेज दिया गया है।

पाक : नवाज शरीफ का दामाद गिरफ्तार, अब किसी भी एयरपोर्ट से दोनों बाप बेटी की हो सकती है गिरफ्तारी

भ्रष्टाचार मामले में नवाज शरीफ को 10 साल और बेटी मरियम को 7 साल की सजा

Posted By: Mukul Kumar