GORAKHPUR: एनई रेलवे संरक्षा संगठन की तरफ से चलाए जा रहे रेल समपार जागरूकता सप्ताह के दूसरे दिन अंतर्राष्ट्रीय समपार दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर एनई रेलवे की नागरिक सुरक्षा संगठन और एनई रेलवे भारत स्काउट्स गाइड के सहयोग से फ् जून को रेलवे समपार फाटक पर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में पब्लिक को अवगत कराया गया। इसके अलावा अनमैंड क्रासिंग को पार करने में लोगों की तरफ से की जाने वाली लापरवाही के बारे में बताया गया। साथ ही बताया गया कि पहले रूकिए, देखिए, फिर फाटक क्रास कीजिए। लोगों को अवेयर करने के लिए एनई रेलवे की तरफ से तरह-तरह के हैंड बिल, पॉकेट डायरी एवं कैलेंडर बांटे गए। संरक्षा संगठन को पिपराइच रेलवे स्टेशन के आस-पास के गांवों एवं अनमैंड क्रासिंग पर नुक्कड़ नाटक एवं डुगडुगी के माध्यम से लोगों को अवेयर किया गया। यह जानकारी एनई रेलवे सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने दी।

Posted By: Inextlive