प्‍वाइंट टेबिल में सबसे नीचे की दो टीमें दिल्‍ली और पुणे संडे को आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमें हार का सिलसिला तोड़ने के लिए बेकरार होंगी. दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच हार गई थीं.


गेल के तूफान से हिला पुणे का कॉफिडेंस पुणे की टीम का काफिडेंस इस समय काफी लो होगा. उनके पिछले मैच में क्रिस गेल ने तूफानी इनिंग खेलते हुए केवल 66 बॉल में 175 रन बना डाले थे. जिस वजह से पुण को 130 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. अगर पुणे को इस मैच में जीत हासिल करनी है तो उसके बैट्समैन और बॉलर्स को लय में लौटना होगा. वीरू और युवी से रनों की उम्मीद
जहां दिल्ली को उम्मीद होगी कि वीरेंद्र सहवाग रन बरसाएं और दिल्ली को जीत दिलाएं. तो पुणे की टीम के लिए जरूरी है कि युवराज रन बनाएं. इन दोनों ने जब रन बनाएं हैं तो इनकी टीम जीत तक पहुंची हैं. सहवाग ने मुंबई के अगेंस्ट केवल 57 बॉल में 92 रन बनाकर मुंबई के अगेंस्ट शानदार जीत दिलाई थी. वहीं युवी ने राजस्थान के अगेंस्ट बेहतरीन इनिंग खेलकर टीम को जीत दिलाई थी.

Posted By: Garima Shukla