AGRA:दिन में भी आप अपने घर में सुरक्षित नहीं हैं. बदमाश और लुटेरे जब चाहें आपको अपना शिकार बना सकते हैं. घर में घुसकर लूटपाट कर सकते है. वेडनसडे को भी दिनदहाड़े बदमाशों ने हाईवे से सटे हुई घनी बस्ती के बीच आवास-विकास कॉलोनी में जमकर कहर बरपाया. एक वृद्ध महिला को बंधक बना लिया. मारपीट करते हुए उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे घर के अंदर बंद कर दिया. आधा घंटे तक बदमाश घर के अंदर लूटपाट करते रहे. बाद में जब बेटा पहुंचा तो घर में बिखरा पड़ा हुआ सामान देख उसके होश उड़ गए. दिनदहाड़े लूट की खबर से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सीओ हरीपर्वत डॉग स्क्वॉयड और फिंगर प्रिन्ट एक्सपर्ट टीम पहुंच गई.


वृद्ध महिला को बंधक बनाया


लक्ष्मणदास माहेश्वरी निवासी जनता क्वार्टर, सुल्तानगंज की पुलिया थाना न्यूआगरा सीओडी से रिटायर्ड ऑफिसर है। बेटा सुमित माहेश्वरी कचहरी घाट पर बोरी के वारदाने का काम करता है। सुमित की पत्नी फरीदाबाद गई हुई है। वेडनसडे को लक्ष्मणदास और सुमित कचहरीघाट गए हुए थे। घर में लक्ष्मणदास की पत्नी बीना (60 साल) अकेली थी। दोपहर डेढ़ बजे करीब पांच बदमाश उसके घर में बहाने से घुस आए। उन्होंने बीना के हाथ-पैर बांध दिए। शोर मचाने उसके साथ मारपीट की तथा  मुंह में कपड़ा ठंूस कर उसे कमरे में बंद कर दिया। उन्होंने आधा घंटे लूट की वारदात को अंजाम दिया। फिर बाहर से दरवाजे को बंद कर आसानी से फरार हो गए। दोपहर ढाई बजे सुमित जब खाना खाने पहुंचा तो  दरवाजा बंद देख परेशान हो गया। सुमित जब अंदर गया तो कमरे में मां को बंधा देखकर हैरान रह गया। घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था। उसने शोर मचाना शुरू कर दिया तथा जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों की भीड़ जमा हो गई। बीना को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। अलमारी से निकाली ज्वेलरी

दिनदहाड़े लूट की सूचना पर थाना न्यूआगरा पुलिस और सीओ आशुतोष द्विवेदी मौके पर पहुंच गए। सीओ ने डॉग स्क्वॉयड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को बुलाकर छानबीन कराई। सुमित ने पुलिस को बताया कि बदमाश अलमारी से दस तोले सोने की ज्वेलरी, डेढ़ किलो चांदी और पचास हजार रुपए नगद निकाल ले गए हैं।

Posted By: Inextlive