बेटे की शादी के लिए बैंक से निकाली थी रकम। सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों के चेहरे चिन्हित गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिश।

dehradun@inext.co.in
DEHRADUN : गुरुवार को दिनदहाड़े घंटाघर इलाके के चाट वाली गली में एक रिटायर्ड कर्मचारी से पांच बदमाशों ने सवा लाख रुपए लूट लिए। कर्मचारी के शोर मचाने पर आसपास लोग एकत्रित हो गए, इसके बाद लोगों ने खुड़बुड़ा चौकी इंचार्ज को फोन पर घटना के बारे में बताया। पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश देनी शुरू कर दी है।
दिया वारदात को अंजाम
पुलिस ने बताया कि नरेन्द्र कुमार आहुजा (61) बीएसएनएल रिटायर्ड कर्मचारी है। गुरुवार को वह घंटाघर पीएनबी बैंक से पैसे निकालकर अपने घर कालिका मार्ग जा रहे थे। चाट वाली गली के अंदर प्रवेश किया ही था कि पीछे से एक साइकिल वाले ने उन्हें टक्कर मार दी। इसी बीच अन्य चार लोग आए और कुशलक्षेम पूछने लगे, इस दौरान एक व्यक्ति ने उनके आगे की जेब से 1 लाख 15 हजार रुपए निकला लिए और सभी वहां से फरार हो गए।
22 जनवरी को है बेटे की शादी
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने बातचीत में नरेन्द्र ने बताया कि वह इस साल में बीएसएनएल से रिटायर्ड हुए थे। 22 जनवरी 2019 को उनके बेटे की शादी है। शादी की शॉपिंग के लिए उन्होंने पीएनबी बैंक से 1 लाख 15 हजार रुपए निकाले थे।

सीसीटीवी फुटेज में हुई पहचान

पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें कुछ लुटेरों के चेहरे नजर आये। इतना ही नहीं किस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया, यह भी फुटेज में नजर आ गया है। पुलिस लुटेरों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दे रही है।
दून में बढ़ रही हैं वारदात
दून में हत्या, लूट, डकैती की वारदात दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, इस महीने जो भी वारदात हुई है। पुलिस अभी तक एक का भी खुलासा नहीं कर पाई।
रिटायर्ड कर्मचारी से सवा लाख की लूट हुई है। सीसीटीवी फुटेज में कुछ चेहरे सामने आए हैं। गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है।
प्रद्युमन नेगी, इंचार्ज, खुड़बुड़ा चौक

जन्मदिन स्पेशल: 'रोजा' नहीं बल्कि इस फिल्म से हुई थी एआर रहमान के करियर की शुरुआत

वाल्ट डिज्नी जन्मदिन : जब एक ड्राइवर बन गया वाल्ट डिज्नी कंपनी का मालिक

Posted By: Mukul Kumar