राजधानी के वीवीआइपी इलाका हरमू बायपास रोड में बेखौफ चार अपराधियों ने व्यवसायी से हथियार के बल लूट की घटना को अंजाम दिया है.

RANCHI: राजधानी के वीवीआइपी इलाका हरमू बायपास रोड में बेखौफ चार अपराधियों ने व्यवसायी से हथियार के बल लूट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने पंडरा बाजार समिति के व्यवसायी बालचंद साव को निशाना बनाया है। उनसे स्कूटी, मोबाइल समेत दस हजार रुपए लूट लिया गया। घटना गुरुवार देर रात की है। शुक्रवार की सुबह विक्टिम बालचंद साह ने इसकी रिटेन कंप्लेन कोतवाली थाने में दर्ज कराई। वहीं, घटना के दिन भी विक्टिम ने पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद मौके पर पीसीआर वैन, सुखदेव नगर और कोतवाली थाने की पुलिस पहुंची थी।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, रात के लगभग क्ख् बजे बालचंद साव पंडरा बाजार स्थित अपनी दुकान बंद कर सुखदेव नगर क्षेत्र के किशोर गंज शिवजी लेन लौट रहे थे। उसी दौरान रातू रोड न्यू मार्केट चौक पर एक बाइक सवार युवक मिला। जो उनका पीछा करने लगा। जैस वे हरमू रोड की ओर बढ़े वह पीछे-पीछे जाने लगा। वे बाइक धीरे करते तो युवक भी धीरे कर देता था। इस बीच वे जैसे हरमू बायपास स्थित विशाल मेगा मार्ट के पास पहुंचे। उनके करीब आकर बोला अंकल स्कूटी धीरे चलाइए। जैसे उन्होंने स्कूटी धीरे किया कि वहां चार अपराधी पहुंच गए। इसके बाद हथियार तान दिया। अपराधियों ने कहा जितने पैसे हैं, सारा निकाल कर मुझे दो। पैसे रहने से इनकार किया तो अपराधियों ने मारपीट की। इसके बाद स्कूटी व मोबाइल लूट लिया। इसके बाद सहजानंद चौक की ओर भाग निकले।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने दो दुकानों से सीसीटीवी फुटेज मंगवाई है। पुलिस को कई संदिग्ध युवकों की जानकारी मिली है, जिनकी पहचान कराने की तैयारी है।

बॉक्स

पिस्कामोड़ से ही कर रहे थे रेकी

व्यवसायी बालचंद साव ने पुलिस को बताया कि उनकी रेकी पिस्कामोड़ से ही की जा रही थी। चूंकि वे पिस्का मोड़ होते हुए न्यू मार्केट चौक की ओर बढ़ रहे थे। इस दौरान उन्हें कुछ संदिग्ध युवकों के गुजरने का आभास हुआ। लेकिन ऐसी घटना पहले कभी नहीं होने की वजह से वे अनदेखी करते हुए आगे बढ़ गए। इस बीच अपराधियों ने उन्हें घर पहुंचने से लगभग एक किलोमीटर पहले ही निशाना बनाया।

Posted By: Inextlive