आगरा. दोपहर डेढ़ बजे बोदला स्थित मणप्पुरम के ऑफिस में गोल्ड लोन की इंक्वायरी करने आये चार युवकों ने गार्ड और मैनेजर को तमंचे की नोक पर ले स्ट्रांगरूम का ताला खुलवाकर करोड़ों रुपए का सोना और लाखों का कैश लूट ले गए. जाने से पहले लुटेरे मैनेजर और गार्ड को बाथरूम में बंद कर गए. वारदात की सूचना पर आईजी सहित सभी पुलिस ऑफीसर घटनास्थल पर पहुंच गए. ऑफिस में लगे सीसीटीवी फुटेज की रिकार्डिंग केरला हेड ऑफिस से मंगाई गई है. ऑफिस में मौजूद दोनों लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.आफिस में तीन सीसीटीवी कैमरा है जिनमें से एक की वायर बदमाश खींच गए दूसरा कैमरा खराब है केवल तीसरा कैमरा इस वारदात का गवाह बन सकता है.


लोन के बहाने पहले आए दो युवकथाना जगदीशपुरा के बोदला चौराहे के पास मणप्पुरम गोल्ड लोन का ऑफिस है। जो लोगों को गोल्ड रखकर लोन देता है। ऑफिस में कुल चार लोग काम करते हैं। ऑफिस का ब्रांच हेड मुकेश सिंह और असिसटेंट ब्रांच हेड नीरज चाहर है। रिशेप्शनिस्ट ममता और दिन में गार्ड पीयूष रहता है। थर्सडे को ब्रांच हेड मुकेश किसी काम से भगवान टॉकीज ऑफिस पर गया था। ममता छुट्टी पर थी। दोपहर डेढ़ बजे के करीब दो युवक ऑफिस में आए। युवक नीरज चाहर से लोन लेने की इंक्वायरी करने लगे।बाद में आए दो और युवक


नीरज गोल्ड लोन की जानकारी दोनों युवकों को दे ही रहा था कि अचानक से दो युवक और आ गए। दो युवकों ने नीरज चाहर और बाद में आए दोनों युवकों ने गार्ड को दबोच लिया। नीरज को तमंचे के बल पर ले जाकर स्ट्रांगरूम की तरफ ले गए। बाद में आए युवकों ने सीसीटीवी कैमरों के तार खींच दिए। नीरज ने विरोध किया तो उसके और गार्ड के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।स्ट्रांगरूम खुलता है पासवर्ड से

बदमाशों ने स्ट्रांगरूम को खोलना चाहा, लेकिन उसका लॉक पासवर्ड से खुलता है। नीरज से बदमाशों ने जबरदस्ती स्ट्रांगरूम खुलवा लिया। स्ट्रांगरूम में रखा आठ किलो सोना और सवा लाख रुपए कैश निकाल लिया। नीरज और गार्ड को पीटकर बाथरूम में बंद कर दिया। जाते-जाते बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरों को तोडऩे का भी प्रयास किया। लेकिन किसी के आने की भनक लगने से पहले ही भाग गए।पुलिस को दी गई इंफार्मेशनदो बजे के करीब किसी तरह से दोनों बाथरूम से बाहर निकले। ऑफिस में लूट होने की खबर सीनियर लोगों को दी गई। सवा दो बजे के करीब पुलिस कंट्रोलरूम को लूट की जानकारी दी गई। करोड़ों रुपए का सोना लूट जाने की खबर पर आईजी आशुतोष पांडेय, डीआईजी विजय सिंह मीणा, एसएसपी सलभ माथुर डॉग स्क्वॉयड और फिंगर प्रिंट की टीम को लेकर पहुंच गए। दोनों एम्पलाईज से पूछताछआईजी ने ब्रांचहेड मुकेश से सीसीटीवी के फुटेज की जानकारी मांगी। तो उसने बताया कि लोकल लेवल पर इसका ऑपरेट नहीं होता है। केरला हेड ऑफिस से ही इंडिया की सभी ऑफिसों के सीसीटीवी फुटेज की रिकार्डिंग होती है। केरला ऑफिस से फुटेज मंगाने को कहा गया है। साथ ही असिस्टेंड ब्रांचहेड नीरज चाहर और गार्ड पीयूष से पूछताछ की जा रही है।लूट की सूचना पर पहुंचे लोग

जिन लोगों ने अपना गोल्ड रखकर लोन लिया था। ऐसे दर्जनों लोग ऑफिस पर पहुंच गए। उनके चेहरे की हवाईयां उड़ी हुई थीं। उनको लगा कि उनका सोना चोरी हो गया। लेकिन उन्हें समझाया गया कि लोन लेते टाइम गोल्ड को इंश्योर्ड कराया जाता है।ऑफिस के पास ही है पुलिस पिकेटस्टेट बैंक भी मणप्पुरम ऑफिस के पास ही है। वहां पर पुलिस की पिकेट रहती है। लेकिन ऑफिस के अंदर कोई अलर्ट आलर्म नहीं था। ब्रांच हेड की भी लापरवाही सामने आई है। वह ऑफिस की चाबियां छोड़कर जाते हैं। गार्ड का कोई ड्रेसकोड नहीं हैं। उसने अपना सामान भी ऑफिस में रखा हुआ है। पुलिस के द्वारा गार्ड का सत्यापन नहीं कराया गया है। इतना सोना ऑफिस में रहता है। इसकी भी पुलिस को जानकारी नहीं दी गई है।शलभ माथुर-एसएसपी आगरा-लोन लेने के बहाने से युवकों ने घटना को अंजाम दिया है। एक सीसीटीवी कैमरा भी खराब है। गार्ड का सत्यापन नहीं कराया है। कंपनी की लापरवाही भी सामने आई है। जल्दी ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Posted By: Inextlive