Meerut : शहर की सड़कों पर लुटेरे बदमाश खुलेआम वारदात को अंजाम देने में लगे हैं. कैंट एरिया लालकुर्ती में सेंट जोजफ स्कूल के पास बाइक सवार लुटेरों ने रिक्शा सवार एक महिला को निशाना बनाया. उससे गले में चेन के बारे में पूछा और तमंचा उसके मासूम बेटे की कनपटी पर लगा दिया. डर के मारे महिला ने चेन उतारकर लुटेरों को दे दी. वहीं रजबन में भी इन्हीं लुटेरों ने एक महिला से उसके कुंडल लूट लिए.


यह था मामलाचैपल स्ट्रीट लालकुर्ती एरिया की रहने वाली अनीता पत्नी रंजीत अपने मासूम बेटे यश को दवाई दिलाने बेगमपुल आई थी। यश थर्ड क्लास में डोगरा लाइन में पढ़ता है। वह दवाई दिलवाकर रिक्शे से घर जा रही थी। जैसे ही वह सेंट जोजफ स्कूल के पास पहुंची बाइक सवार दो लुटेरे आए और देखते हुए आगे निकल गए। इसके बाद लौटकर आए और रिक्शा रुकवा लिया।चेन सोने की है


अनीता अभी कुछ समझ पाती बदमाशों ने उससे पूछा कि गले में चेन सोने की है। अनीता ने हां किया और गले पर हाथ रख लिया। बदमाशों ने तमंचा निकाला और यश की कनपटी पर लगा दिया। अनीता को उसके बेटे को गोली मारने की धमकी देते हुए चेन उतारने को कहा। अनीता ने अपने बेटे की जान जोखिम में देखकर चेन लुटेरों को दे दी। लुटेरे चेन लूटकर फरार हो गए। अनीता ने फोन करके अपने घर सूचना दी। परिवार वाले पहुंचे और पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लुटेरों के बारे में जानकारी की। लूटकर ले गए कुंडल

उधर रजबन में भी इन लुटेरों ने बबीता नाम की एक महिला को शिकार बनाया। जहां बबीता से भी इन बदमाशों ने कुंडल के बारे में पूछा। उसने जैसे ही सोने के बताए तमंचा कनपटी पर लगाकर कुंडल उतरवा लिए। कुंडल लूटकर लुटेरे फरार हो गए। इसकी सूचना पर भी पुलिस वाले  पहुंचे मगर लुटेरों का कुछ सुराग नहीं लग पाया।

Posted By: Inextlive