Love Aaj Kal Screening : सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आज कल 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज हो चुकी है। एक दिन पहले फिल्म की स्क्रीनिंग हुई थी जिसमें कार्तिक आर्यन अपनी को स्टार सारा अली खान को बाइक पर बिठा पर पहुंचे। चलिए देखते हैं स्क्रीनिंग में और कौन- कौन से सेलेब्स पहुंचे थे।

कानपुर। Love Aaj Kal Screening : सारा अली खान व कार्तिक आर्यन की इस फिल्म की स्क्रीनिंग काफी खास रही। दरअसल स्क्रीनिंग के वक्त कार्तिक सारा को बाइक में बैठा कर थियेटर पहुंचे। वहीं कई और फिल्मी सितारों ने भी इस मौके पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इन सबके बीच खास बात ये रही की कार्तिक अपनी कोस्टार सारा को बाइक में बिठा कर लाए थे। फिलहाल देखते हैं स्क्रीनिंग में कौन- कौन से सेलेब्स पहुंचे थे।

जब कार्तिक ने बाइक के पीछे बिठाया सारा को

स्क्रीनिंग के वक्त कार्तिक, सारा को अपनी बाइक के पीछे बिठा कर पहुंचे। इस दौरान वहां मौजूद कई फैंस दोनों की तस्वीर खींचने लगे। हालांकि लव आज कल की ये जोड़ी रियल लाइफ में भी काफी खूबसूरत लग रही थी। दरअसल कार्तिक ने जहां ब्लू डेनिम जीन्स पर ब्लैक टीशर्ट व काली जैकेट पेयर की थी। वहीं सारा फुल व्हाइट सूट में दिखीं।

फिल्म की सेकंड लीड एक्ट्रेस भी दिखीं खूबसूरत

लव आज कल की सेकंड लीड कैरेक्टर आरुषि शर्मा भी स्क्रीनिंग के दौरान काफी खूबसूरत और ग्लैमरस दिखीं। उन्होंने नेवी ब्लू कलर की फ्रिल वन पीस पहनी थी। मालूम हो एक्ट्रेस इससे पहले रणबीर की फिल्म तमाशा में भी नजर आई थीं।

यामी गौतम दिखीं ग्लैमरस

स्क्रीनिंग में यामी गौतम भी काफी ग्लैमरस नजर आ रही थीं। यामी ने ब्लैक शाॅर्‌ट्स पर व्हाइट टीशर्ट व चेक्ड कोट पेयर किया था। एक्ट्रेस इस आउटफिट में कमाल लग रही थीं।

रकुलप्रीत सिंह का हाॅट लुक

एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह भी इस दौरान बहुत खूबसूरत नजर आईं। रकुल ने शिमर सिल्वर स्पेगेटी टाॅप के साथ ब्लैक लूज फिट हाई वेस्ट डेनिम जीन्स पहनी थी। इस पर उन्होंने ब्लैक एंकल लेंथ बूछ पहने थे। उनका ये पूरा लुक बिल्कुल डिफ्रेंट दिखा।

कृति खरबंदा की खूबसूरत चेक्ड ड्रेस

एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने ग्रीन और व्हाइट कलर की चेक क्राॅप टाॅप और प्लाजो पहना था। इन कपड़ों में वो काफी क्यूट लग रही थीं।

अनुराग कश्यप

अनुराग कश्यप ने भी इस इवेंट के लिए ब्लैक टी शर्ट के साथ आर्मी प्रिंट पैंट व ग्रे कलर का कोट पहना था।

Posted By: Vandana Sharma