Relationship अच्छे से चलाने के लिए कुछ बहाने सीखिए. ना! हम झूठ बोलने को नहीं कह रहे. बस उसे सच पर थोड़ा छिडक़ने को कह रहे हैं. ये love life का वो ingredient है जिसके बिना आपकी बैंड बज सकती है...


रिलेशनशिप में झूठ नहीं बोलना चाहिए! बिल्कुल नहीं. लेकिन बहानों के बिना उसमें स्पाइस भी तो नहीं आएगा. हो सकता है कभी-कभी पार्टनर के गुस्से के सामने आपके बहानों की पोटली खाली होने लगे, लेकिन कुछ हिट बहाने अभी भी काफी सेफ हैं. ट्राई करिए.‘I’m stuck in traffic’


‘ट्रैफिक जाम में फंसा हूं, कॉमन सा बहाना है लेकिन है बड़े काम का. टफ सिचुएशन में बहुत काम आता है,’ ये कहना है बैंक इम्प्लॉई सुमित वर्मा का. वह रीजन बताते हैं,‘कई बार गर्लफ्रेंड को टाइम देने के बाद भी मैं पहुंच नहीं पाता. वह कॉल कर-करके इरिटेट हो जाती है. ऐसे में उसे रीयल रीजन बता पाना मुश्किल होता है. उसे मनाने के लिए मुझे ये बहाना सबसे सेफ लगता है.’ हां हो सकता है आपके पार्टनर का मूड थोड़ा उखड़ जाए लेकिन उसका गुस्सा आपके सिर फूटने की गुंजाइश थोड़ी कम हो जाएगी.

‘Baby, just one drink’

पार्टी में फ्रेंड्स के साथ गप्पे मारने का मजा उठा रहे हों और गर्लफ्रेंड है कि घर चलने की जिद कर रही है. ऐसे में आपके मुंह से फटाक से निकला, ‘बस लास्ट ड्रिंक.’ पूरी गुंजाइश है कि आप ये लाइन बीते तीन ड्रिंक लेने से पहले बोल चुके हों और हर ड्रिंक कम से कम बीस मिनट तक चलता हो. ऐसे बहाने बना सकते हैं. बस इन्हें थोड़ा लम्बा खींचने से पहले पार्टनर का मूड भांप लें. कहीं ऐसा न हो कि ये बहाना आपका बैंड बजने का रीजन बन जाए. और हां, ये कार्ड कभी-कभी खेलिए, हमेशा नहीं.‘I was in no signal zone’ ‘सॉरी, बैटरी डेड हो गई, मोबाइल में सिग्नल ही नहीं आ रहे थे.’ दोस्तों के साथ गप्पे लड़ाने में इतने बिजी हो गए कि गर्लफ्रेंड को फोन करने की याद ही नहीं आई. ऐसे में ये बहाना सबसे आसान है. वैसे हर बहाने की तरह ये बनाने से पहले भी एक बैकग्राउंड बना लें. अचानक ये बहाना फेंकना काम नहीं आएगा, बेहतर है कि उसे मैसेज कर दें कि सिग्नल नहीं आ रहा. इससे आप जब शाम को उससे बात करेंगे तो आपका ग्राउंड स्ट्रांग हो जाएगा.‘I’m on my way’
जब पार्टनर के साथ किसी गेट-टुगेदर में जाने का मन नहीं होता है तो ये बहाना अक्सर काम आता है. पूरी गुंजाइश है कि ये सीन तब हो जब आपके फ्रेंड्स उस गेट-टुगेदर में हों ही नहीं. सीधे मना किया तो अगले कुछ दिन आपको सोफे पर सोना पड़ेगा. स्मार्ट तरीका अपनाइए. उसे फोन करके कहिए कि आप पहुंच रहे हैं. बस गेट-टुगेदर खत्म होने तक पहुंच जाएं, ये ध्यान रखें. और हां, पहुंचने के बाद सॉरी जरूर बोल दें.'You look great!'ये है सबसे हिट (और सबसे जरूरी बहाना). आपको उसकी मैचिंग पसंद नहीं, उसकी हेयरस्टाइल काफी टैकी लग रही है या कपड़े पसंद नहीं. इसे अपने तक रखिए. अगर उसने तैयार होने में एक घंटा लगाया है तो आपका फर्ज बनता है कि उसे कांप्लिमेंट दें. हां, कुछ ज्यादा गड़बड़ लग रहा है तो किसी और तरीके से टोकें, जैसे,‘मुझे लगता है प्रिया ने भी कल ऐसी ही हेयरस्टाइल बनाई थी.’

Posted By: Surabhi Yadav