मुंबई के एक कपल ने अपने डॉग की देखभाल के लिए बंद किया बिजनेस.


बोरिवली मुंबई के रहने वाले 70 साल के केवीआर उन्नी और उनकी पत्नी ६३ साल की पत्नी लिली ने पिछले कई साल का अपना सेट बिजनेस अब बंद करने का फैसला किया है. वो चाहते हैं कि घर पर रहकर वो अपने १२ साल के  लैब्राडोर स्टॉरमी की देखभाल कर सकें जो इस समय ऑस्टियोपॉरोसिस डिजीज का सामना कर रहा है. Want to do everything


उन्नी के पास स्टॉरमी से पहले भी दो पेट्स थंडर और लाइटनिंग थे. उन्नी बताते हैं कि उनके घर में थंडर, लाइटिंग और स्टॉरमी की तिकड़ी खूब धमाल मचाती थी.  लेकिन थंडर और लाइटनिंग की मौत के बाद स्टॉरमी के साथ ही उन्नी और उनकी पत्नी भी अकेले रह गए. स्टॉरमी ने उनकी जिंदगी केे अकेलेपन को दूर किया. स्टॉरमी की बीमारी की वजह से वो अपना सारा समय और ध्यान स्टॉरमी को ही देना चाहते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि  पूरी दुनिया में लोगों को अपना फैन बना चुका धनुष का बंपर हिट सांग च्कोलावरी डीज् स्टॉरमी का भी फेवरिट है. सोने से पहले वो कोलावरी डी सुनना कभी नहीं भूलता है.स्टॉरमी का भी फेवरिट है. सोने से पहले वो कोलावरी डी सुनना कभी नहीं भूलता है.A Stormy day

स्टॉरमी का रूटीन किसी प्रोफेशनल की ही तरह है. वो भी अपने मालिक के साथ सुबह ऑफिस जाता है.

5.30 am: wake up7 am: go for a walk8 am: bathe & brush teeth8.30 am: breakfast: chapattis, boiled chicken with garlic ginger paste, oats, chocolate drink, and plenty of water.9.30 am: get driven to office Noon: snacks (Royal Canine, dry food)4 pm: get back home 4.30 pm: two chappatis and water/milk5 pm: go for a walk5.30 pm: get back home

 

Posted By: Surabhi Yadav