मेरी एक फ्रेंड है उसकी शादी हुए दो साल हो गए लेकिन वो अपने पुराने क्रश की तरफ दोबारा अट्रैक्ट हो रही है. वो इसकी वजह ये बता रही है कि उसका हसबैंड उसे लाइक नहीं करता. मैं उसे कैसे समझाऊं?


मैं अपने ब्वॉयफ्रेंड से अब अलग होना चाहती हूं. पर समझ में नहीं आ रहा कि ये बात उससे कैसे कहूं. वो मुझे लेकर बहुत ज्यादा पजेसिव है. मुझे उससे कैसे डील करना चाहिए?-Rupaliआप कूल वे में साफ-साफ  उससे कह सकती हैं कि हम दोनों का रिलेशन सही ट्रैक पर नहीं चल रहा. ऐसे में आप दोनों को इस रिलेशन को ढोने के बजाय एक-दूसरे से अलग हो जाना चाहिए. हो सकता है कि उसे ये बात समझने में और एडजस्ट करने में थोड़ा टाइम लगे. पर ऐसे में आपका शांत रहना ही बेहतर होगा.    


मैं एक लडक़े से दो साल से रिलेशन में हूं. मैं उससे शादी करना चाहती हूं. लेकिन अभी उसका करियर सेट नहीं है. मेरे पेरेंट्स ऐसे में उससे मेरी शादी के लिए तैयार नहीं होंगे. मैं उसे भी खोना नहीं चाहती और अपने पेरेंट्स के भी अगेंस्ट नहीं जा सकती. मेरी कुछ समझ में नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं?-Khusboo

परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. आपके पेरेंट्स सही सोचते हैं. हो सकता है कि आप जल्दबाजी में अभी कोई फैसला ले लें और बाद में आप दोनों में किसी बात को लेकर डिफरेंसेज क्रिएट होने लगें. ऐसे में आपको पेशेंस से काम लेना होना. आप अपने ब्वॉयफ्रेंड को ये बात समझा सकती हैं कि वो मेहनत करके एक अच्छा करियर बनाए. उसके बाद ही आप लोग पेरेंट्स से बात करें.     मैं एक लडक़ी से प्यार करता हूं और शादी करना चाहता हूं. उसने कभी मुझसे आई लव यू नहीं कहा. लेकिन उसकी बातों से इनडायरेक्टली लगता है कि वो भी मुझसे शादी करना चाहती है. हमारे बीच कास्ट डिफरेंस है. अभी मैं पढ़ रहा हूं. मैं क्या करूं?-Rohit अगर आप उस लडक़ी को लेकर सीरियस हैं तो एक बार क्लियर्ली उससे बात करें. अगर वो भी आपसे शादी करने को तैयार हो तो आप लेाग अपने पेरेंट्स से बात कर सकते हैं. साथ ही आपको भी अपने पैरों पर खड़े होने के लिए मेहनत करनी चाहिए. हो सकता है कि आप दोनों को अपने पेरेंट्स को समझाने में टाइम लगे. सो हैव पेशेंस एंड होप फॉर द बेस्ट.  मेरी एक फ्रेंड है उसकी शादी हुए दो साल हो गए लेकिन वो अपने पुराने क्रश की तरफ दोबारा अट्रैक्ट हो रही है. वो इसकी वजह ये बता रही है कि उसका हसबैंड उसे लाइक नहीं करता. मैं उसे कैसे समझाऊं?

अपनी फ्रेंड से ये अच्छी तरह से क्लीयर कर लें कि उसका हसबैंड उसे सच में लाइक करता है या नहीं. अगर इस बात में सच्चाई है तो उसे अपने हसबैंड से सीधे बात कर इसका सॉल्यूशन ढूंढऩा चाहिए. इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है. पर यूं ही किसी की तरफ अट्रेक्ट होने से वह अपने हसबैंड को धोखा दे रही है. तो पहले वो हसबैंड से बात करे फिर कुछ करे.

Posted By: Surabhi Yadav