मैं एक लडक़ी से बहुत प्यार करता हूं पर वो मुझे पसंद नहीं करती और वो मुझसे सीनियर है. मैंने उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजी पर उसने मुझे ब्लॉक कर दिया. इसकी वजह से मैं बहुत फ्रस्ट्रेट हो चुका हूं मेरी हेल्प कीजिए मैं क्या करूं?


मैं एक लडक़ी से प्यार करता हूं लेकिन मैं उसे लेकर हमेशा इनसिक्योर रहा हूं. मुझे लगता है कि वो मुझसे प्यार नहीं करती क्योंकि मैं जब भी उसे कॉल करता हूं उसका नंबर बिजी जाता है. मेरी उससे बहुत लड़ाई भी होती थी. अब मैं उससे रोज मिलता हूं पर मुझे लगता है शायद वो किसी और से प्यार करती है मेरे पूछने पर भी वो क्लीयर नहीं बताती है. वो मुझसे कोई बात भी नहीं करती और जब मैं करता हूं तो गुस्सा हो जाती है. मैं क्या करूं?-Shashank  


आपके रिलेशन में पर्सनल स्पेस और अंडरस्टैंडिंग की कमी है. आप उससे शांति से और प्यार से बात करने की कोशिश करिए और इसके थ्रू उसके दिल की बात जानिए. जब वो अपने मन की बात आपसे शेयर करे तो उस पर शक करने की जगह उसे आराम से सुनें की वो क्या चाहती है. अगर वो किसी और से प्यार करने भी लगी है तो गुस्सा न हों और उसे जाने दें क्योंकि इसी में आप दोनों की भलाई होगी.

मेरा ब्वॉयफ्रेंड एक हिल स्टेशन में जॉब करने के लिए चला गया था. अब वो मुझसे शादी करना चाहता है. हमारी फैमिलीज ने भी इस बात को एक्सेप्ट कर लिया है. लेकिन मेरी फैमिली नहीं चाहती कि मैं हिल स्टेशन में जाकर रहूं. मेरे ब्वॉयफे्रंड ने ट्रांसफर के लिए बहुत ट्राई किया पर ऐसा हो नहीं पाया. मैं क्या करूं, मैं अपने पेरेंट्स को किस तरह से समझाऊं?-Ruchiपहले तो आप अपने पेरेंट्स से उनके मना करने का रीजन पता करें कि वो मना क्यों कर रहें हैं. उसके बाद आप उन्हें समझा सकती हैं कि अगर शादी हो जाने के बाद उसका ट्रांसफर होता तो आप क्या करतीं. साथ ही अपने ब्वॉयफ्रेंड को बोल दें कि वो अपने ट्रांसफर के लिए फिर से अप्लाई कर दे क्या पता आपकी शादी तक उनका ट्रांसफर एक्सेप्ट कर लिया जाए.मैं दो साल से लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हूं. मैं जॉब कर रही हूं लेकिन मेरे ब्वॉयफ्रेंड को सेटेल होने में दो साल लगेंगे. मेरे घरवाले अब मेरी शादी की बात कर रहे हैं जो मैंने अपने ब्वॉयफ्रेंड को नहीं बताई है ताकि वो प्रेशर में न आ जाए.  मुझे समझ नहीं आ रहा मैं क्या करूं, क्या घरवालों को हमारे रिलेशन के बारे में बताना सही रहेगा?-Pooja

आप अपने घर पर बताने से पहले अपने ब्वॉयफ्रेंड से पूछें कि क्या वह आपसे अगले दो साल में शादी कर लेगा और अगर उसका जवाब हां है तो आप अपने घर पर बता सकती हैं. घरवालों को समझाएं कि वो अभी सेटेल नहीं हुआ है और आप भी अभी शादी के लिए रेडी नहीं हैं तब तक आपका ब्वॉयफ्रेंड भी सेटेल हो जाएगा. हो सकता है कि आपकी फैमिली भी उसे एक्सेप्ट कर ले.मैं एक लडक़ी से बहुत प्यार करता हूं पर वो मुझे पसंद नहीं करती और वो मुझसे सीनियर है. मैंने उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजी पर उसने मुझे ब्लॉक कर दिया. इसकी वजह से मैं बहुत फ्रस्ट्रेट हो चुका हूं मेरी हेल्प कीजिए, मैं क्या करूं?-Neerajआप तो उनसे प्यार करते हैं पर जरूरी नहीं की वो भी आपसे प्यार करें. हो सकता है कि आप उनके जूनियर हैं इसलिए उन्हें आपकी यह बात पसंद न आई हो. आपको पहले उनसे दोस्ती करने की कोशिश करनी चाहिए और उनकी पसंद को जानना चाहिए. और अगर ऐसा नहीं होता है तो आप आगे बढऩे की कोशिश करे और अपने करियर की तरफ ज्यादा ध्यान दें. आपको और भी लड़कियां मिल सकती हैं.

Posted By: Surabhi Yadav