मैं एक लडक़ी से प्यार करता हूं. लेकिन वह दूसरे लडक़े से प्यार करती है. जब मैंने उसको प्रपोज किया तो उसने कहा कि जब मैं उसे इतने दिनों से जानता था तो ये बात पहले क्यों नहीं बताई? उसने ये भी कहा कि मुझे उससे भी अच्छी लडक़ी मिल जाएगी. लेकिन मैं उससे अब भी बहुत प्यार करता हूं. मैं क्या करूं?


मैं एक लडक़ी से प्यार करता हूं. वह भी मुझे चाहती है. लेकिन मेरे घरवाले उस लडक़ी के साथ मेरी शादी नहीं होने देना चाहते. मै क्या करूं? -Israrg      आपको अपने घरवालो से खुलकर पूछना चाहिए कि आखिर वह आपके प्यार को एक्सेप्ट क्यो नही कर रहे हैं? उनके डाउट्स को क्लेरिफाई करे. इससे आपकी प्रॉब्लम भी सॉल्व हो जाएगी और आपको आपकी गर्लफ्रेंड भी मिल जाएगी.   मैं एक लडक़ी से प्यार करता हूं. उसे लगता है कि मेरी लाइफ में कोई और है. लेकिन ऐसा नहीं है. उसे लगता है कि मैं बहुत बदमाश हूं. वह यह भी कहती है कि वह किसी और लडक़े को लाइक करती है. मैं उसे बहुत चाहता हूं. मैं उसे कैसे समझाऊं?-Amir


अगर आप उस लडक़ी से प्यार करते हैं और आपकी लाइफ में कोई और नहीं है तो इस बात का यकीन तो उसे सिर्फ और सिर्फ आप ही दिला सकते हैं. साथ ही आपको ये भी कंफर्म करना होगा कि वह भी आपको चाहती है या फिर उसकी लाइफ में वाकई कोई और है.     

मेरी लाइफ में एक लडक़ी है. पर प्रॉब्लम ये है कि वह थोड़ी सनकी टाइप की है. कभी तो वह मुझे बहुत प्यार करती है और कभी गुस्सा हो जाती है. प्लीज बताएं मैं क्या करूं?-Ejazहो सकता है कि आपकी गर्लफ्रेंड थोड़ी मूडी नेचर की हो. ऐसे में अगर आप उससे वाकई में प्यार करते हैं और उसे साथ अपने रिलेशन को और आगे ले जाना चाहते हैं तो आपको उसके नेचर के साथ थोड़ा-सा एडजस्ट करना पड़ सकता है.ऐसा करने में आपको थोड़ा टाइम लग सकता है. साथ ही साथ आप अपनी गर्लफ्रेंड को यह बात भी समझा सकते हैं कि उसके मूडी नेचर से आपको कभी-कभी थोड़ी परेशानी होती है.  मैं अपने ब्वॉयफ्रेंड से बहुत प्यार करती हूं और वह भी मुझसे प्यार करती है. पर वह दूसरे रिलीजन का है. इसलिए हमारी फैमिली कभी नहीं मानेगी. हम लोग फैमिली के अगेंस्ट भी नहीं जा सकते और एक-दूसरे से अलग भी नहीं रह सकते. हमें क्या करना चाहिए?-Anjali

आप दोनों को सबसे पहले अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए. उसके बाद अपने घरवालों से इस बारे में खुलकर बात करें. उनके डाउट्स और प्रॉब्लम्स को भी समझें और प्रैक्टिकली उन्हें क्लेरिफाई करने की कोशिश करें. हो सकता है कि आपकी फैमिली को आप दोनों के प्यार को एक्सेप्ट करने में टाइम लगे. ऐसे में आपको उनसे नाराज होने के बजाय काफी पेशेंस से काम लेना चाहिए. हो सकता है कि एक दिन आपकी फैमिली के लोग आपके प्यार को एक्सेप्ट कर लें.मैं एक लडक़ी से प्यार करता हूं. लेकिन वह दूसरे लडक़े से प्यार करती है. जब मैंने उसको प्रपोज किया तो उसने कहा कि जब मैं उसे इतने दिनों से जानता था तो ये बात पहले क्यों नहीं बताई? उसने ये भी कहा कि मुझे उससे भी अच्छी लडक़ी मिल जाएगी. लेकिन मैं उससे अब भी बहुत प्यार करता हूं. मैं क्या करूं?-Chandanअब जब उसकी लाइफ में कोई और आ चुका है तो आपको को भी अपनी फीलिंग्स पर कंट्रोल रखते हुए आगे मूव ऑन करना चाहिए. वैसे भी कोई भी रिलेशन तभी आगे बढ़ सकता है जब प्यार दोनों तरफ से हो. वैसे भी लाइफ में कौन, कब, कहां आपको पसंद आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. सो लेट्स सी द फ्यूचर.

Posted By: Surabhi Yadav