मेरे ब्वॉयफ्रेंड से मेरा ब्रेकअप हो चुका है. मैं उसे भूलने की कोशिश करती हूं और जब ये लगता है कि मैं उसके बिना रह लूंगी तो वो फिर वापस मेरी लाइफ में आ जाता है और हम दोनों के बीच वही पुरानी प्रॉब्लम्स सामने आती हैं. मैं इससे परेशान हो जाती हूं. मैं क्या करूं?


मेरी एक फ्रेंड है जिसे मैं बहुत पसंद करता हूं. प्रॉब्लम ये है कि मैं ट्वेल्थ क्लास में हूं और वो कॉलेज में है. मैंने उसे अभी तक प्रपोज नहीं किया क्योंकि मुझे डर है कि इसकी वजह से मेरे एग्जाम्स ना खराब हो जाएं. मुझे लगता है कि वो भी मुझे चाहती है. क्या मुझे उसे प्रपोज कर देना चाहिए?-Rahulआपको सबसे पहले तो अपने एग्जाम्स पर कांसनट्रेट करना चाहिए. अगर आपको उस लडक़ी से प्यार है और आपको लगता है कि उसके दिल में भी आपके लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर है तो आप एग्जाम्स के बाद उससे अपनी फीलिंग्स शेयर कर सकते हैं. लेकिन अपनी स्टडीज को टॉप प्रायोरिटी में रखें.


मैं एक लडक़ी से प्यार करता हूं. वो मेरी ही क्लास में पढ़ती है. मैं जब भी उसे देखता हूं तो वो भी मुझे देखती है. मैं उसे प्रपोज करना चाहता हूं पर डर लगता है कि वो कहीं नाराज ना हो जाए. मैं क्या करूं?-Shantanuआप अपनी बात कहने में झिझक रहे हैं. अगर आपके दिल में उसके लिए फीलिंग्स हैं और आपको लगता है कि वो भी आपको पसंद करेगी तो आप उसे एकदम से प्रपोज करने के बजाय पहले दोस्ती करें. इसके बाद ही प्रपोज करने की सोचें.

मैं एक लडक़ी से प्यार करता हूं. हम दोनों शादी करना चाहते हैं. मैं कहता हूं कि मैं अभी पढ़ाई करना चाहता हूं, पर वो मेरी बात मानती नहीं है. ऐसे में मैं क्या करूं?-Deendayalआप लोग एक-दूसरे को लेकर अगर सीरियस हैं तो एक-दूसरे के व्यूज को भी समझना चाहिए. अगर आप अभी पढऩा चाहते हैं तो ये बात आप अपनी गर्लफ्रेंड को आराम से समझा सकते हैं. हो सकता है कि उसके घरवाले उसकी शादी जल्दी करना चाहते हों या फिर उसे ये भी लग रहा हो कि आगे चलकर आप बदल ना जाएं. ऐसे में आपको उससे फ्रैंकली बात करके उसके डाउट्स को भी क्लियर कर देना चाहिए. साथ ही आप उसे ये भी समझा सकते हैं कि आप अच्छे फ्यूचर के लिए ही ऐसा कर रहे हैं. मैं एक लडक़ी से प्यार करता हूं. मैंने उससे अपनी फीलिंग्स भी शेयर कीं. उसने कहा कि वो अपने करियर पर ध्यान देना चाहती है और इन सब चीजों से दूर रहना चाहती है. मैं उसे कैसे समझाऊं?-Sumit 

ये तो अच्छी बात है कि आप जिस लडक़ी से प्यार करते हैं वो अपने करियर को लेकर काफी सीरियस है. ऐसे में आपको उसकी प्रायोरिटीज को भी काफी सीरियसली लेना चाहिए. आप उसे समझा सकते हैं कि आप भी नहीं चाहते कि उसके क रियर पर कोई असर पड़े. आप उससे दोस्ती से शुरुआत कर सकते हैं.मेरे ब्वॉयफ्रेंड से मेरा ब्रेकअप हो चुका है. मैं उसे भूलने की कोशिश करती हूं और जब ये लगता है कि मैं उसके बिना रह लूंगी तो वो फिर वापस मेरी लाइफ में आ जाता है और हम दोनों के बीच वही पुरानी प्रॉब्लम्स सामने आती हैं. मैं इससे परेशान हो जाती हूं. मैं क्या करूं?-Tanyaजब कोई आपकी लाइफ वापस आता है तो उससे फिर रिलेशन कंटिन्यू करना, ना करना तो आप पर डिपेंड करता है. आपको सीरियसली ये सोचना चाहिए कि क्या आप उस शख्स के साथ रिलेशनशिप को निभा पाएंगी या नहीं. फिर आपको अपने डिसीजन को थोड़ा स्ट्रिक्टली फॉलो करना चाहिए.

Posted By: Surabhi Yadav