मैं एक लडक़ी से प्यार करता हूं. एक साल पहले उसका जैसा नेचर था अब वैसा नहीं है. आज कल वह मुझे इंपॉर्टेंस नहीं दे रही है. मैं उसको कैसे यकीन दिलाऊं कि मैं उसे बहुत प्यार करता हूं. प्लीज सजेस्ट मी.


मैं एक लडक़ी से बहुत प्यार करता हूं. मुझे नहीं मालूम कि वह मुझे प्यार करती है या नहीं. उसे देखने के लिए रोज मैं उसके घर के चक्कर लगाता हूं. मुझे समझ नहीं आ रहा कि उसे पाने के लिए मैं क्या करूं? उसकी कोचिंग ज्वॉइन कर लूं या फिर और कुछ और? प्लीज हेल्प मी.-Chandanबेटर रहेगा कि आप एक बार उस लडक़ी से बात करें. उसके घर के चक्कर काटने से तो अच्छा रहेगा कि आप एक बार उसे अपनी फीलिंग्स बताएं. उसकी कोचिंग ज्वॉइन करके आप अपना टाइम क्यों वेस्ट करना चाहते हैं.  मैं एक लडक़ी से प्यार करता हूं. एक साल पहले उसका जैसा नेचर था अब वैसा नहीं है. आज कल वह मुझे इंपॉर्टेंस नहीं दे रही है. मैं उसको कैसे यकीन दिलाऊं कि मैं उसे बहुत प्यार करता हूं. प्लीज सजेस्ट मी. -Nayeem


अगर आप अपने रिलेशन में नेगलेक्टेड फील कर रहे हैं तो ये बात आप अपनी गर्लफे्रंड से शेयर कर सकते हैं. आपको बिना बात किए कु छ भी पहले से जज नहीं करना चाहिए. हो सकता है कि वह कुछ बिजी हो या फिर कोई और बात भी हो सकती है. इसलिए अच्छा रहेगा कि आप एक बार बात करें.     

मैं इलेवेंथ क्लास का स्टूडेंट हूं. मैं अपने ही स्कूल में पढऩेवाली एक लडक़ी से प्यार करता हूं. लेकिन उससे कुछ भी कहने में मुझे हेजिटेशन होती है. मुझसे पहले भी एक लडक़े ने उसे प्रपोज किया था लेकिन उसने उसे रिजेक्ट कर  दिया. कई बार मैंने उसके हॉस्टल तक उसका पीछा भी किया. मैं कैसे पता करूं कि वह मुझसे प्यार करती है या नहीं?-Ankitरिजेक्शन से डरना तो किसी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन नहीं है. किसी को जज करने का कोई फिक्स फॉर्मूला नहीं है. हो सकता है कि जिस लडक़े ने उसे प्रपोज किया हो, उस लडक़ी के दिल में उसके लिए फीलिंग्स ना हो. आपको ऑनेस्टली एक बार तो उस लडक़ी से अपनी फीलिंग्स कहनी ही पड़ेंगी. तभी सच सामने आएगा.मैं एक लडक़ी से प्यार करता हूं लेकिन उसकी लाइफ में और भी लोग हैं. वह खुलकर कभी कुछ नहीं कहती लेकिन मुझे दूसरों से इस बारे में पता चलता है. समझ में नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं?-Vipin

अगर आपके रिलेशन में सब कुछ सही नहीं चल रहा तो आपको अपनी गर्लफ्रेंड से साफ-साफ बात करनी चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप दोनों को ही आगे प्रॉब्लम हो सकती है. दूसरों की बातों में आने से अच्छा है कि आप उससे सच पूछें. जब वह अपने दिल की बात कह दे तभी कोई डिसीजन लें.मैं एक लडक़ी से प्यार करता हूं. वह भी मुझे चाहती है. लेकिन उसकी फैमिली वाले यह बात जान गए हैं. उसकी फैमिली वाले हमारे प्यार के खिलाफ हैं. लेकिन हम  दोनों एक-दूसरे के  बिना नहीं रह सकते. वह दूसरे स्टेट की है. इसलिए मुझे डर लगता है कि कहीं हम जुदा ना हो जाए? मैं क्या करूं?-Aman       आप दोनों को पहले तो अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए. इसके बाद अपनी फैमिली में बात करनी चाहिए. तब आपकी बात को ज्यादा सीरियसली लिया जाएगा. तब तक आपको पेशेंस के साथ काफी मेहनत भी करनी होगी.  अगर आप दोनों के बीच ट्रू लव है तो आप कभी अलग नहीं हो पाएंगे. सो हैव पेशेंस.

Posted By: Surabhi Yadav