मैं जिस लडक़े से प्यार करती हूं वह भी कहता है कि वो मुझसे प्यार करता है. हमारे रिलेशन को दो साल हो चुके हैं. वह आज भी अपना पास्ट नहीं भूला. अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को किसी और के साथ देखकर उसे टेंशन होती है. वह कहता तो है पर मुझे नहीं लगता कि वह मुझे उतना ही प्यार अब कर पाएगा जितना उसने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को किया है. ऐसे में मुझे क्या करना चाहिए?


मैं एक लडक़ी से प्यार करता हूं. हम दोनों अच्छे दोस्त हैं और हमारी दोस्ती को दो साल हो चुके हैं. मैंने उसे प्रपोज किया तो उसने कहा कि हम दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और कुछ नहीं. इसके बाद मैंने उससे सारे कांटैक्ट्स बंद कर दिए लेकिन उसके मेसेज बराबर आते हैं. क्या मुझे उससे फ्रेंडशिप कांटिन्यू रखनी चाहिए?-Pankajजरूरी नहीं कि एक लडक़े और एक लडक़ी में हमेशा प्यार वाला रिलेशन ही हो. हो सकता है कि वो लडक़ी आपको एक अच्छा दोस्त मानती हो और इस रिश्ते को स्पॉइल ना करना चाहती हो. ऐसे में आपको भी उसकी बातों को समझना चाहिए. अगर आप उससे दोस्ती को कांटिन्यू रखना चाहते हैं तो रख सकते हैं.     


मैं जिस लडक़े से प्यार करती हूं वह भी कहता है कि वो मुझसे प्यार करता है. हमारे रिलेशन को दो साल हो चुके हैं. वह आज भी अपना पास्ट नहीं भूला. अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को किसी और के साथ देखकर उसे टेंशन होती है. वह कहता तो है पर मुझे नहीं लगता कि वह मुझे उतना ही प्यार अब कर पाएगा जितना उसने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को किया है. ऐसे में मुझे क्या करना चाहिए?-Pooja    

आपको अपने ब्वॉयफ्रेंड से एकदम कूल वे में उसके पास्ट को लेकर बात करनी चाहिए. हो सकता है कि उसे अपने पास्ट से बाहर आने में टाइम लगे. भले ही वह आपसे कहता है कि वह आपको बहुत प्यार करता है लेकिन जब आप उससे खुलकर बात करेंगी तभी उसकेदिल की बात सामने आ पाएगी. खैर वह जो भी कहे आपको भी उसके डिसीजन को स्पेस देना चाहिए और उसी हिसाब से आपको उससे अपना रिलेशन आगे बढ़ाना चाहिए.     मैं कई सालों से एक लडक़ी से बहुत प्यार करता हूं. कई सालों बाद हम दोबारा मिले. मेरा प्यार फिर जाग उठा. तब मैंने उससे बात करने के लिए कई बार उसका पीछा किया लेकिन उसने मुझसे बात करने से इंकार कर दिया.मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं उससे अपनी बात कैसे कहूं.-Alok  हो सकता है कि वह इस टाइम किसी भी रिलेशन में ना पडऩा चाहती हो या फिर उसकी लाइफ में कोई और हो. किसी भी आइडियल रिलेशनप्यार एकतरफ से नहीं  बल्कि दोनों तरफ से होता है. इसलिए आपको अंधे होकर उसका पीछा करना छोड़ देना चाहिए और अपन लिए किसी ऐसे साथी को ढूंढऩा चाहिए जो आपको भी प्यार कर सके.          

मैं एक लडक़ी को बहुत पसंद करता हूं और दिन-रात उसके बारे में ही सोचता रहता हूं. मैं उससे अपनी फीलिंग्स शेयर करना चाहता हूं. लेकिन मुझे डर लगता है कि पता नहीं वह मेरे बारे में क्या सोचेगी. इसी वजह से मैं अपनी स्टडीज पर भी फोकस नहीं कर पा रहा. मैं क्या करूं?-Sushantआपको सबसे पहले तो अपनी स्टडीज पर फोकस करना चाहिए. अगर आप किसी को पसंद करते हैं और इस रिलेशन को आगे ले जाना चाहते हैं तो आपको उस लडक़ी से बात क रनी चाहिए. तभी तो आप यह जान पाएंगे कि वह आपके बारे में क्या साचती है. साथ ही आपको उसके डिसीजन की भी रेस्पेक्ट करनी चाहिए.  

Posted By: Surabhi Yadav