मैं एक लडक़ी से प्यार करता हूं. लेकिन वह मुझे प्यार करती है या नहीं ये मैं तो क्या वो खुद भी नहीं जानती. ऐसा क्या करूं कि हमें सच्चाई पता चल सके?


मैं एक लडक़ी से प्यार करता हूं. लेकिन वह मुझे प्यार करती है या नहीं ये मैं तो क्या वो खुद भी नहीं जानती. वह जानती है कि मैं उससे प्यार करता हूं लेकिन वह मुझे अपना फ्रेंड कहती है. मुझे लगता है कि वह समझ नहीं पाती कि उसके दिल में मेरे लिए क्या है? मैं ऐसा क्या करूं कि हमें पता चल सके कि  सच्चाई क्या है?-Ashishकुछ चीजों को टाइम पर छोड़ देना सही रहता है. अगर आपको लगता है कि वह आपको लेकर कन्फ्यूज्ड है, तो आपको उसे डिसीजन लेने के लिए कुछ टाइम देना चाहिए. इससे आप दोनों को सही से समझ में आ जाएगा कि या तो आप लोग एक-दूसरे के लिए बने हैं या फिर आपके लिए कोई और बना हुआ है.  


मेरा एक फ्रेंड है जिससे मैं चार साल से प्यार करती हूं. वह भी इस बात को जानता है. लेकिन उसने कभी मुझमें इंटरेस्ट नहीं लिया. कभी फोन पर मुझसे देर तक  बात नहीं की. मैं जब भी उसे भूलने की कोशिश करती हूं तो कुछ न कुछ ऐसा हो जाता है कि मैं भूल नहीं पाती. एक बार वह किसी काम से मेरे घर आया था. अगले दिन मैंने उसे फोन किया तो उसने फोन भी नहीं उठाया. मैं उसे भूलना चाहती हूं. मैं क्या करूं?-Priyaआपके फ्रेंड ने चार साल तक आपमें कोई इंटरेस्ट नहीं लिया. एक बार जब वह मिला भी तो अगले दिन आपका फोन भी रिसीव नहीं किया. फिर आप उसके लिए अपने दिल में क्यों फीलिंग्स रखे हुए हैं? आपको अपनी लाइफ में उसे भूलकर आगे बढ़ जाना चाहिए. हो सकता है कि आपको एड्जस्ट होने में थोड़ा टाइम लगे. पर सही रहेगा कि आप कोई हॉबी क्लासेस भी ज्वॉइन कर लें. खुद को अकेलेपन से जितना हो सके दूर रखें.मेरी शादी हुई लेकिन हसबैंड से किसी वजह से तलाक हो गया. अब मैं तीन साल से एक मैरिड पर्सन से प्यार करती हूं. वह कहता है कि अपनी वाइफ से तलाक ले लेगा लेकिन आज तक नहीं ले पाया. जब भी मैं उससे दूर जाने की बात कहती हूं तो वह बीमार पड़ जाता है. मैं क्या करूं?-Riya

जब आपका तलाक हो चुका है तब क्यों आप किसी की फैमिली डिस्टर्ब कर रहीं हैं. अगर वह शख्स वाकई अपनी वाइफ से तलाक लेने वाला होता तो अब तक ले चुका होता. हो सकता है कि बीमार पडऩे की बात कहकर आपको बहका रहा हो. ऐसे में आपका मूव ऑन करना ही सही रहेगा. किसी ऐसे पार्टनर का साथ चुने जो वाकई आपको सच्चा प्यार दे सके.   मैं एक लडक़े से प्यार करती हूं. उसके माक्र्स अच्छे आएं, इसके लिए मैंने उससे एग्जाम टाइम में एक डिस्टेंस बना लिया. लेकिन उसे बहुत खराब लगा. उसे लगा कि मैं उसे सीरियसली नहीं ले रही हूं. अब वह मुझसे बात भी नहीं कर रहा. मैं क्या करूं?-Sonamआपको अपने फ्रेंड को ये समझाना चाहिए कि आपने उसके भले के लिए ही उससे डिस्टेंस बनाया था. आप उसे ये भी समझा सकती हैं कि  आपको इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उसकी फीलिंग्स हर्ट हो जाएंगी. आपको उसे बताना चाहिए कि वह आपकी लाइफ के लिए बहुत इंपॉर्टेंट है. आपको पूरी ईमानदारी से अपनी बात कहनी चाहिए. मिसअंडरस्टैंडिंग दूर होने में टाइम लग सकता है. सो हैव पेशेंस.

Posted By: Surabhi Yadav