मेरे एक फ्रेंड का ब्रेकअप हो चुका है. मैं उसे सपोर्ट करने के लिए उससे अकसर बात करती हूं. एक दिन उसने मुझसे कहा कि वह मेरी तरफ अट्रैक्ट हो रहा है. पर मैं उसे इस नजर से नहीं देखती. मैं उसे कैसे समझाऊं?


मेरी फेसबुक के थ्रू एक लडक़े से दोस्ती हुई. मेरी एक फ्रेंड उसको जानती थी. जब मेरी फ्रेंड को उस लडक़े से मेरी दोस्ती के बारे में पता चला तो उसने मुझे उससे दूर रहने को कहा. लेकिन फिर भी मैंने उस लडक़े से दोस्ती कांटिन्यू रखी. कुछ दिनों से वह लडक़ा और मेरी फ्रेंड मुझसे बात नहीं कर रहे. मुझे लगता है कि मेरी फ्रेंड ने उस लडक़े से मेरे अगेंस्ट कुछ कह दिया है. मैं क्या करूं?-Swapnil  जरूरी नहीं कि आप अपनी फ्रेंड की पसंद के हिसाब से ही लोगों से दोस्ती करें. अगर आपको लगता है कि आपकी फ्रेंड की बातों में आकर वह लडक़ा आपसे बात नहीं कर रहा तो फिर आप ऐसे लडक़े से दूर रहें तो ही अच्छा होगा. जब उसे आप से ज्यादा दूसरों की बातों पर भरोसा है तो आपके लिए मूव ऑन करना ही बेटर रहेगा.


मैं एक लडक़ी से प्यार करता हूं. वह भी मुझे पसंद करती है. लेकिन हमेशा पहले मैं ही उसको कॉल या मेसेज करता हूं. मुझे यह बात कभी-कभी खराब भी लगती है. मैं क्या करूं?-Sumit

प्यार में छोटी-छोटी बातों को नेगलेक्ट करना चाहिए. साथ ही सामने वाले से ज्यादा एक्सपेक्टेशंस नहीं रखनी चाहिए. हो सकता है कि आपकी फ्रेंड को मेसेज या कॉल करने से ज्यादा मिलकर बातचीत करना अच्छा लगता हो. लेकिन अगर वह आपको कुछ ज्यादा ही नेगलेक्ट करे तो आपको उससे डिस्कस करना चाहिए.   मेरी गर्लफ्रेंड दूसरे रिलीजन की है. वह कहती है कि उसके घरवाले हमें एक्सेप्ट नहीं करेंगे. हमें क्या करना चाहिए?-Niteshहो सकता है कि आपको अपनी गर्लफ्रेंड के घर वालों को कन्विन्स करने में टाइम लगे. इसलिए पेशेंस से काम लेते हुए आपको उसके पेरेन्ट्स को यह समझाना चाहिए कि आप एक-दूसरे के साथ खुश रहेंगे.         मैं एक लडक़े से प्यार करती हूं. लेकिन मेरी एक फ्रेंड का ब्वॉयफ्रेंड कहता है कि मेरा ब्वॉयफ्रेंड बहुत दिलफेंक है. मुझे तो ऐसा कभी नहीं लगा. बल्कि मुझे तो अपनी फ्रेंड का ब्वॉयफ्रेंड ही दिलफेंक लगता है. मेरी फ्रेंड मुझसे जब मिलती है तो मेरे ब्वॉयफ्रेंड की बुराई करने लगती है. इससे मैं परेशान हो जाती हूं. प्लीज हेल्प मी.-Nisha

आपको दूसरों की बातों में आने के बजाय अपना दिमाग यूज करना चाहिए. आप जिससे प्यार करती हैं उसपर अच्छे से ट्रस्ट करना सीखें. अगर उससे कोई प्रॉब्लम हो या मिसअंडरस्टैंडिंग हो तो उसे आप ही दूर कर सकती हैं क्योंकि आपके पार्टनर को आपसे बेहतर तो कोई भी नहीं जान सकता. आपका ब्वॉयफ्रेंड कितना भरोसेमंद है यह तो आप ही अच्छे से परख सकती हैं. इसलिए परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. अगर आपकी फ्रेंड की बातों से आपको प्रॉब्लम होती है या आप उसके साथ कम्फर्ट फील नहीं करतीं तो आप उससे थोड़ा डिस्टेंस मेंटेन कर सकती हैं. मेरे एक फ्रेंड का ब्रेकअप हो चुका है. मैं उसे सपोर्ट करने के लिए उससे अकसर बात करती हूं. एकदिन उसने मुझसे कहा कि वह मेरी तरफ अट्रैक्ट हो रहा है. पर मैं उसे इस नजर से नहीं देखती. मैं उसे कैसे समझाऊं?-Shamshadआप अपने फ्रेंड को समझा सकती हैं कि आप उसे सिर्फ एक अच्छा दोस्त मानती हैं. इसी वजह से आप उसकी हेल्प कर रही थीं कि ताकि इस टफ टाइम में उसे थोड़ा सपोर्ट मिल सके. आपको अपनी बात उससे इस तरीके से कहनी चाहिए कि वह समझ भी जाए और आपके दोनों की दोस्ती पर असर भी ना पड़े.

Posted By: Surabhi Yadav