मैं बीसीए थर्ड ईयर का स्टूडेंट हूं. मैं दीक्षा नाम की लडक़ी को चाहता हूं. मुझे लगता है उसके दिल में भी मेरे लिए फीलिंग्स हैं. लेकिन मैंने उसका नंबर मांगा तो उसने मना कर दिया. मैं क्या करूं?


मैं मेडिकल का स्टूडेंट हूं. एक लडक़ी जो क्लास ट्वेल्थ से मेरी फ्रेंड है, उसने मुझे प्रपोज किया. लेकिन मैं उसे सिर्फ अच्छा फ्रेंड मानता हूं, इसलिए मैंने उसे मना कर दिया. उसने मुझे मेसेज किया कि वह मुझे पाने के लिए कुछ भी कर सकती है. अब मुझे डर लगता है कि वह सुसाइड ना कर ले. मैं क्या करूं? -Madan        आपको अपनी फ्रेंड से पूरे पेशेंस के साथ एक बार खुलकर बात करनी चाहिए. आपको उसे समझाना चाहिए कि प्यार और दोस्ती में फर्क होता है. साथ ही आपको उसे यह भी समझाना चाहिए कि आप उसकी फीलिंग्स की रेस्पेक्ट करते हैं और एक अच्छे दोस्त की तरह हमेशा उसके साथ रहेंगे. उससे कहें कि वह कंडीशंस को एक मैच्योर पर्सन की तरह हैंडल करे नहीं तो आप दोनों को ही प्रॉब्लम होगी.


मैं बीसीए थर्ड ईयर का स्टूडेंट हूं. मैं दीक्षा नाम की लडक़ी को चाहता हूं. मुझे लगता है उसके दिल में भी मेरे लिए फीलिंग्स हैं. लेकिन मैंने उसका नंबर मांगा तो उसने मना कर दिया. मैं क्या करूं? UKris

-हो सकता है कि उस लडक़ी को थोड़ा टाइम चाहिए हो या फिर कोई और बात भी हो सकती है. बेहतर ये रहेगा कि एक बार आप उससे अपनी फीलिंग्स शेयर करें. उसके बाद ही आगे सोचें. अगर वह आपक   प्यार को एक्सेप्ट करती है तो ठीक है, वरना आपको भी मूव ऑन कर लेना चाहिए.  मैं एक लडक़े को चाहती हूं. लेकिन वह मुझे लेकर कुछ ज्यादा ही पजेसिव है. अगर मैं उसे कभी टाइम न दे पाऊं या फोन रिसीव ना कर पाऊं तो वह बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाता है. उसकी इस आदत की वजह से मैं बहुत परेशान हो जाती हूं. उसे कैसे समझाऊं?Komal-आप अपने ब्वायफ्रेंड को समझा सकती हैं कि हर रिलेशन में एक प्रॉपर स्पेश का होना बहुत जरूरी है. इससे रिलेशन में फ्रे सनेस बनी रहती है. आप उससे बता सकती हैं कि कभी-कभी आप भी कहीं बिजी हो जाती है. इस पर गुस्सा होने के बजाय उसे पेशेंस से कंडीशन को समझना चाहिए. हो सकता है कि उसे चीजों को समझने में थोड़ा टाइम लगे. ऐसे में आपको भी पेशेंस से काम लेना होगा.    

मेरा एक फ्रेंड है जो मुझसे बहुत प्यार करता था. लेकिन कुछ पर्सनल प्रॉब्लम्स की वजह से जब अपने रिलेशन को आगे नहीं ले जा सकते थे. इसलिए मैंने उससे अलग हो गई. लेकिन वह मुझसे कभी-कभी कहता है कि मैंने उसे धोखा दिया. मैं क्या करूं?Richa   
     आपको उससे बात करके इस बात को क्लेरिफाई कर देना चाहिए कि आपने जो भी किया, वह आप दोनों के भले के लिए ही किया. हो सकता है कि अगर आप अभी ये स्टेप नहीं लेती, तो आप दोनों की प्रॉब्लम्स और बढ़ जातीं. हो सकता है कि आपके फ्रेंड को भी धीरे-धीरे यह बात समझ में आ जाए.

Posted By: Surabhi Yadav