मैं एक लडक़ी से क्लास टेंथ से प्यार करता हूं लेकिन अब उसने स्कूल बदल दिया है मैनें उसे फेसबुक पर ढूढंकर रिक्वेस्ट भी भेजी है और उसने मेरी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट भी कर ली है कभी-कभी मेरी उससे बात भी हो जाती है लेकिन मुझे समझ में नहीं आ रहा कि मैं उसे कैसे प्रपोज करुं?


मैं अपने बॉवायफ्रेंड की आदत से कुछ ज्यादा ही परेशान हो जाती हूं जब भी मैं अपने किसी दोस्त से बात करती हूं तो वह टोलरेट नहीं कर पाता और मुझसे लडऩे लगता है. यही हाल रहा तो मैं उसके साथ रिलेशन नहीं रख पाऊंगी. मुझे क्या करना चाहिए.?-Ankita


आपको इतनी जल्दी रिलेशन तोडऩे की बात नहीं करनी चाहिए पहले आप क्लीयर करें कि आखिर बात क्या है और वह ऐसा क्यों कर रहा है. आपको बजाय परेशान होने के उसको समझाना चाहिए कि जैसा वो समझता है वैसी कोई बात नहीं है. आप उसको यकीन दिलाना होगा कि आप उसके अलावा किसी और से प्यार नहीं करती. ज्यादा हो तो उसके सामने अपने दूसरे दोस्तों से फोन पर बात करनें से बचें जिससे आप दोनों के बीच अच्छा तालमेल बन सके. लेकिन इसके बाद भी समस्या का समाधान न निकले तो आपको इसे सीरियसली लेना होगा नहीं तो शक की वजह से प्रॉब्लम ज्यादा बढ़ सकती है.

मेरा बेस्ट फ्रेंड मेरी गर्ल फ्रेंड की हमेशा शिकायत करता है उसका कहना है कि वह अच्छी लडक़ी नहीं है. लेकिन मेरे क्लासमेट ने मुझे बताया कि तुम्हारा फ्रेंड खुद भी तुम्हारी गर्ल फ्रेंड को चाहता है इसलिए मुझसे उसकी बुराई करता है ताकि रिलेशन खत्म हो जाए. आप मुझे सजेस्ट करिए कि मुझे क्या करना चाहिए.-Shashankसबसे पहले तो आपको अपनी गर्लफ्रेंड पर बिलीव होना चाहिए. किसी के कहने पर उसे गलत नहीं समझना चाहिए क्योंकि ऐसे रिलेशन खराब हो सकता है और उसके लिए आपके मन में गलत फीलिंग्स बन सकती हैं. जहां तक बात आपके बेस्ट फ्रेंड की है जिसकी वजह से आपको यह प्रॉब्लम फेस करनी पड़ रही है इसके लिए यही बेहतर होगा कि आप उस लडक़े से दूरी बना लें नही तो फ्यूचर में आपके रिलेशन में काफी दिक्कतें आ सकती हैं.मैं एक लडक़ी से बहुत प्यार करता हूं पर वो मुझे दोस्त मानती है मैंने उसे कई बार बताने की कोशिश की उसके दिल में भी कोई बात है जो वह बताना नहीं चाहती मैं पूछता हूं तो वो मेरी बात को मजाक में टाल देती है.-Shreyas

हो सकता है वो आपकी बातों से हिचकिचाती होंगी जिसकी वजह से वह आपको इग्नोर कर देती है. आपको ऐसा लगता होगा कि वह आपकी बात को मजाक में टाल देती है. अगर आपको ऐसा लगता है कि उसके मन में कोई बात है जिसे वो आप से शेयर नहीं कर रही है तो थोड़ी देर उसके साथ टाइम स्पेंड करें और उससे बातें करें उससे उसकी रुटीन लाइफ के बारें में बात करें. हो सकता है आपको समझने के बाद वो आपके साथ कंफर्ट फील कर सके और अपने दिल की बात बोल सके और तब हो सकता है कि आपकी दोस्ती प्यार में बदल जाए.मैं एक लडक़ी से क्लास टेंथ से प्यार करता हूं लेकिन अब उसने स्कूल बदल दिया है मैनें उसे फेसबुक पर ढूढंकर रिक्वेस्ट भी भेजी है और उसने मेरी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट भी कर ली है कभी-कभी मेरी उससे बात भी हो जाती है लेकिन मुझे समझ में नहीं आ रहा कि मैं उसे कैसे प्रपोज करुं?-Amitअब जब कि वो आपकी फ्रेंडलिस्ट में शामिल हो चुकी है तो फेसबुक पर चैट करते समय या फोन पर बात करते समय उसको समझने की कोशिश करें. उससे उसकी पंसद नापसंद के बारे में जानें. थोड़ा टाइम बीतने के बाद जब वह आपकी अच्छी फ्रेंड बन जाए और जब आपको ऐसा फील हो कि अब समय आ गया है कि आप उसे प्रपोज कर सकते हैं तो ज्यादा सोचने के बजाय और बिना झिझके धीरे से आप उसे अपने मन की बात बोल दीजिए.

Posted By: Surabhi Yadav