Ranchi: रांची पुलिस ने पीएलएफआई के जोनल कमांडर तुलसी पाहन को अरेस्ट कर लिया है. रांची पुलिस ने पहले ही तुलसी पाहन की प्रेमिका रिया नायर को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है. अब दोनों प्रेमी - प्रेमिका बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में रहेंगें.

7 राइफल व देसी कट्टा बरामद
पुलिस ने तुलसी पाहन की निशानदेही पर पांच दिन पहले ओरमांझी एरिया से प्रॉक्टर एंड गैम्बलर के लूटे गए 407 ट्रक को जगन्नाथपुर एरिया के सेक्टर टू से बरामद कर लिया। वहीं, पुलिस ने चान्हो एरिया में छापेमारी कर सब-जोनल कमांडर शिवदयाल उरांव समेत उसके दो सहयोगियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उसके पास से सात राइफल्स और एक देसी कट्टा बरामद किया है।

71 लोगों की लिस्ट मिली
जब पुलिस ने तुलसी पाहन पर दबिश बनानी शुरू की और छानबीन की, तो पुलिस को उसके पास से एक डायरी मिली। डायरी में अनगड़ा, ओरमांझी, बीआईटी एरिया के बिजनेसमैन, ठेकेदार, जमीन दलाल, क्रशर व्यवसायी समेत 71 लोगों की लिस्ट मिली। पुलिस ने उन लोगों को भी ट्रैप किया है, जो तुलसी पाहन को नंबर प्रोवाइड कराया करता था। एसएसपी साकेत कुमार सिंह ने बताया कि यह रांची पुलिस के लिए अच्छी उपलब्धि है। टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

फरार हो गया था तुलसी पाहन
छह अप्रैल को रांची पुलिस को इंफार्मेशन मिली थी कि तुलसी पाहन अपने गैंग के साथ देवगाईं इलाके में छिपा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस ने वहां छापेमारी की, तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तुलसी पाहन फरार हो गया। पुलिस ने मौका-ए-वारदात से तुलसी महतो की प्रेमिका रिया नायर समेत दो को अरेस्ट किया था। पुलिस ने सर्च के दौरान छह देसी राइफल, पांच देसी रिवॉल्वर, एक कार्रबाइन, 40 कारतूस, विंडोलिया, पिट्ठू, पर्चा बरामद किया था। तुलसी पाहन ने रांची पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह पूर्व में अरेस्ट हुए रामपदो महतो के इशारे पर काम करता था। उसी के इशारे पर गिरोह के लोग एक सुनियोजित स्थान पर जुटते थे और घटना को अंजाम देते थे

Posted By: Inextlive