-एनएचईएस ज्योति इंटर स्कूल डिबेट कॉम्पटीशन का आयोजन

JAMSHEDPUR: बिष्टुपुर स्थित नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल में शनिवार को एनएचईएस ज्योति इंटर स्कूल डिबेट कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया। इसमें चर्च स्कूल बेल्डीह, लोयोला, कारमेल, सेंट मेरीज इंग्लिश, केपीएस बर्मामाइंस, दयानंद पब्लिक स्कूल, केरला समाजम मॉडल स्कूल और नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल के स्टूडेंट्स ने भाग लिया। डिबेट का विषय था 'आरटीई के तहत शिक्षा व्यवस्था पर क्या प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है'। इसमें लोयोला स्कूल के मुस्कान और श्याम प्रदीप्तो मुखर्जी की टीम को सर्वश्रेष्ठ टीम का पुरस्कार मिला। केएसएमएस साकची की एकता कपूर और प्रियंका झा की टीम उपविजेता रही। सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार लोयोला स्कूल के मुस्कान को मिला। पुरस्कार वितरण समारोह में को-ऑर्डिनेटर रंजीत केरकेट्टा एसजे, प्रिंसिपल ममता राय चौधरी समेत काफी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे।

साइंस सफारी का आयोजन

जमशेदपुर पब्लिक स्कूल बारीडीह के साइंस क्लब की ओर से शनिवार को साइंस सफारी का आयोजन किया गया। चीफ गेस्ट परमाणु ऊर्जा विभाग के क्षेत्रीय निदेशक प्रमोद कुमार, स्कूल की सेक्रेटरी श्रीपर्णा घोष, प्रिंसिपल नमिता अग्रवाल, साइंस क्लब के मोडरेटर इंद्रजीत मुखर्जी ने प्रोग्राम का उद्घाटन किया। इसमें डीएवी बिष्टुपुर, केरला समाजम मॉडल स्कूल, केपीएस बर्मामाईस, एसडीएस, शिक्षा निकेतन, बारीडीह हाईस्कूल, मोतीलाल पब्लिक स्कूल, वैली व्यू, तारापोर एग्रिको, एआईडब्लयूसी, काशीडीह हाईस्कूल, डीबीएमएस हाईस्कूल कदमा सहित क्ब् स्कूलों के भ्भ्0 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। साइंस सफारी के दौरान मॉडल मेकिंग, साइ्रस क्विज, जंक फंक, कोलाज बनाओ, ब्रेन ऑफ जमशेदपुर, सलोगन राइटिंग, फेस पेंटिंग, ट्रेजर हंट, टैलेंट सर्च, नुक्कड नाटक, पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन समेत कई कॉम्प्टीशन का आयोजन किया गया। इस साइंस सफारी का ओवर ऑल चैंपियन का खिताब डीएवी बिष्टुपुर की टीम को मिला। जबकि केएसएमएस व जेपीएस को संयुक्त रूप से उप विजेता घोषित किया गया। सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम का खिताब वैली व्यू स्कूल को टेल्को को मिला।

Posted By: Inextlive